पत्नी का सनसनीखेज खुलासा: 'मेरा पति नामर्द, शादी के बाद सिर्फ 2 बार बनाए शारीरिक संबंध!... जानिए पूरा मामला

Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Mar, 2025 08:33 AM

wife s big statement my husband had physical relations only twice

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें पति ने अपने पत्नी पर जहर देने का आरोप लगाया था। यह घटना मेरठ कांड के बाद और भी चर्चा में आई। हालांकि अब इस मामले में नया मोड़ आया है, जब पिंकी नामक पत्नी ने...

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें पति ने अपने पत्नी पर जहर देने का आरोप लगाया था। यह घटना मेरठ कांड के बाद और भी चर्चा में आई। हालांकि अब इस मामले में नया मोड़ आया है, जब पिंकी नामक पत्नी ने गाजियाबाद में वायरल हुए वीडियो में पूरी घटना का खुलासा किया और अपने पति अनुज पर कई गंभीर आरोप लगाए।

शादी के बाद सिर्फ 2 बार बनाए संबंध, पत्नी ने खोला रूम के अंदर का राज!
मिली जानकारी के मुताबिक, पिंकी का कहना है कि उन्होंने अपने पति को जहर नहीं दिया था, जैसा कि आरोपित किया गया। उन्होंने पूरी घटना का विवरण दिया और कहा कि उनका पति अनुज 2 साल से उनके साथ शादीशुदा है, लेकिन इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 बार ही शारीरिक संबंध बनाए हैं। पिंकी ने आरोप लगाया कि उनका पति नामर्द है, या मर्द है, यह वह खुद नहीं जानतीं। पिंकी ने यह भी बताया कि अनुज रोज रात को अपनी मां के साथ सोता है और वह उससे जब कभी शारीरिक संबंध बनाने का आग्रह करती हैं, तो वह मना कर देता है।

19 फरवरी 2023 को हुई थी दोनों की शादी
पिंकी ने शनिवार को गाजियाबाद महिला थाने में आकर अपनी बात रखी। उन्होंने बताया कि 19 फरवरी 2023 को उनकी शादी हुई थी और अब 2 साल हो गए हैं। इस दौरान, उनके पति केवल 2 बार उनके कमरे में आए और शारीरिक संबंध बनाए। पिंकी ने यह भी कहा कि जब वह अनुज से संबंध बनाने के लिए कहती हैं, तो वह हमेशा मना कर देते हैं। उन्होंने यह भी शक जताया कि शायद उनके पति का किसी और के साथ अफेयर हो।

जानिए, क्या कहना है पिंकी का?
बताया जा रहा है कि पिंकी पर आरोप लगा कि उन्होंने अपने पति सौरभ को कॉफी में जहर दे दिया। पिंकी ने इस आरोप का खंडन करते हुए बताया कि वह अपने कमरे में बैठकर कॉफी बना रही थीं, तब अनुज ने खुद कॉफी पी और फिर वह बाहर चले गए। पिंकी ने कहा कि जब वह बर्तन धोने चली गई थीं, तब तक अनुज ने कॉफी पी ली थी और इसके बाद पिंकी ने भी वही कॉफी पी। पिंकी ने बताया कि उसके बाद वह और अनुज सामान्य तरीके से रात का समय बिता रहे थे। लेकिन कुछ देर बाद पुलिस उनके घर आई और आरोप लगाया कि पिंकी ने अपने पति को जहर दिया।

मामले में पिंकी ने वीडियो वायरल कर दी ये सफाई
पुलिस ने पिंकी से पूछताछ करते हुए कहा कि उनके पति को जहर दिया गया है। पिंकी ने इस पर सफाई दी और कहा कि अनुज को बीपी की समस्या थी, और वह शाहरुख भैया से दवा लेने के लिए गए थे। पिंकी ने कहा कि मैंने अनुज से कहा था कि उनका बीपी हाई है, तो उन्होंने कॉफी क्यों पी?" लेकिन अनुज ने कहा कि वह बिना किसी परेशानी के कॉफी पी सकते हैं। पिंकी ने आगे यह भी कहा कि उनका पति हमेशा अपनी मां के साथ सोता है और उनके साथ कोई शारीरिक संबंध नहीं बनाता। पिंकी ने इस पूरे घटनाक्रम को एक साजिश बताया और कहा कि उनके पति ने उन्हें फसाने के लिए यह सब रचा। पिंकी का कहना था कि उन्होंने कोई जहर नहीं दिया, यह सब अनुज की ओर से बनाई गई एक साजिश है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!