mahakumb

महाकुंभ में 11 भक्तों की हार्ट अटैक से मौत की खबर निकली झूठी, अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ केस दर्ज

Edited By Ramkesh,Updated: 15 Jan, 2025 01:44 PM

the news of death of 11 devotees due to heart attack in maha kumbh

महाकुंभ 2025 में 11 भक्तों की हार्ट अटैक से मौत की खबर झूठी निकली है। अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह को फैलाने से बचें और किसी भी जानकारी की सत्यता की...

प्रयागराज: महाकुंभ 2025 में 11 भक्तों की हार्ट अटैक से मौत की खबर झूठी निकली है। अफवाह फैलाने के आरोप में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह को फैलाने से बचें और किसी भी जानकारी की सत्यता की जांच करें। दरअसल,  एक शख्स ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाया था कि कुंभ मेले में 11 भक्तों की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। पुलिस ने घटना की जांच कराई तो खबर झूठी और भ्रामक निकली।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया एफआईआर भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(2) के तहत दर्ज की गई है. मामले की जांच डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी) मोहम्मद फहीम कुरैशी को सौंपी गई है। कुरैशी ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि सोलापुर के पूर्व महापौर और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता महेश कोठे की मंगलवार को प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर स्नान करते समय दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी वह 60 वर्ष के थे। घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदी के त्रिवेणी संगम पर हुई।

उन्होंने कहा, “कोठे (मकर संक्रांति पर) अमृत स्नान के लिए त्रिवेणी संगम गए थे। नदी के पानी में उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।” कोठे का पार्थिव शरीर बुधवार को अंतिम संस्कार के लिए सोलापुर लाया जाएगा। हालांकि प्रयागराज में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। विभिन्न अखाड़ों के संतों ने मकर संक्रांति के अवसर पर महाकुंभ में पहला अमृत स्नान किया। सुबह 8:30 बजे तक 1.38 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!