Edited By Ramkesh,Updated: 24 Dec, 2024 07:55 PM
जिले में पिछली 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने मंगलवार को सात और लोगों को गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने संवाददाताओं को बताया कि 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसक घटनाओं के सिलसिले...
संभल: जिले में पिछली 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने मंगलवार को सात और लोगों को गिरफ्तार किया। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र ने संवाददाताओं को बताया कि 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसक घटनाओं के सिलसिले में आज सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उनके मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों में शोएब, सुजाउद्दीन, राहत, मोहम्मद आजम, अजहरुद्दीन, जावेद और मुस्तफा शामिल हैं। उन्होंने बताया, “ हिंसा से संबंधित मामलों में अब तक 47 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। हिंसा को लेकर अब तक 11 मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं।”
अदालत के आदेश पर पिछली 19 नवंबर को संभल शहर के कोट गर्वी इलाके में स्थित मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किये जाने के बाद से ही तनाव व्याप्त है। अदालत ने सर्वेक्षण का आदेश जिस याचिका पर दिया, उसमें दावा किया गया है कि जिस जगह जामा मस्जिद बनी है, वहां पहले कभी हरिहर मंदिर था। बाद में 24 नवंबर को मस्जिद के दूसरे सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी थी। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में चार लोगों की मौत हो गई थी तथा कई अन्य घायल हो गए थे