Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Feb, 2025 08:12 AM
![the havoc of high speed 4 including three friends](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_08_11_3024959133-ll.jpg)
UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक तेज रफ्तार कार गन्ने से भरी ट्रॉली में घुस गई। यह हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन दोस्तों समेत चार लोगों की मौत हो गई...
UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक तेज रफ्तार कार गन्ने से भरी ट्रॉली में घुस गई। यह हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन दोस्तों समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया।
गन्ने से भरी ट्रॉली में घुसी कार
हादसा थाना निघासन क्षेत्र में ढखेरवा निघासन स्टेट हाईवे पर हाजरा फार्म के पास हुआ। बताया जा रहा है कि निघासन कस्बे के पटेल नगर निवासी शिवसागर का 22 वर्षीय बेटा दिग्विजय अपने दोस्तों के साथ कार से ढखेरवा रात 10:15 बजे जा रहे थे। हाजरा फार्म के पास गन्ने से भरी दो ट्रालियां खड़ी थीं। पीछे से कार ट्रॉली में जा टकराई, जिससे कार में सवार चौधरी पुरवा के संजय (24), रजनीश (19), लवकुश (23) निवासी लखहा की मौके पर मौत हो गई। वहीं, पंचर ट्रॉली बना रहे सिंगाही निवासी अंसार (26) की भी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
बर्थडे पार्टी मनाकर दोस्त को छोड़ने जो रहे थे सभी युवक
हादसे में चौधरी पुरवा के दिग्विजय (21), अरुण(19), रवि (24) निवासी घनश्याम पुरवा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, सभी युवक निघासन के चौधरी पुरवा के दिग्विजय की बर्थडे पार्टी मानने के बाद कार सवार युवक देर रात उसे छोड़ने घर जा रहे थे। मृतक रजनीश, लवकुश व संजय में गहरी दोस्ती थी। हादसे का कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।