Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 Feb, 2025 03:01 PM
![a speeding vehicle ran over a biker while he was spitting paan gutkha](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_59_152718422sultanpuraccident-ll.jpg)
Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र के अभियाकला में फोरलेन डायवर्जन के पास रात करीब 9 बजे.....
Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। यह हादसा कोतवाली देहात क्षेत्र के अभियाकला में फोरलेन डायवर्जन के पास रात करीब 9 बजे हुआ। मामले की जांच की जा रही है।
पान-गुटखा थूकते समय हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक युवक सुल्तानपुर से लंभुआ की ओर जा रहा था। उसने पान-गुटखा खाया था और जैसे ही उसने सिर दाहिनी ओर करके थूकने के लिए मुड़ा, पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक बाइक सहित वाहन के पहिए के नीचे आ गया। उसके सिर पर वाहन का पहिया चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हैदर अंसारी के रूप में हुई मृतक की पहचान
मृतक की पहचान हैदर अंसारी के रूप में की गई है, जो लंभुआ के मदनपुर पनियार का निवासी था। उसके पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान पुष्टि हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सड़क पर बढ़ा यातायात दबाव
इस हादसे के बाद सड़क पर भारी यातायात दबाव बना, जिसके कारण दिनभर लोग परेशान रहे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।