mahakumb

दर्दनाक हादसा: जन्मदिन में जा रहे तीन दोस्तों की मौत, क्षत-विक्षत हुए शव

Edited By Pooja Gill,Updated: 05 Feb, 2025 02:47 PM

tragic accident three friends going to celebrate birthday

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई...

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पर एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। क्षत-विक्षत शवों और बाइक के टुकड़े देख लोगों की रूह कांप गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया।

शवों को देख परिजनों में मचा कोहराम
लखीमपुर खीरी के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक बाइक को एक वाहन ने टक्कर मार दी और हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। हादसा मंगलवार की रात गांव बेड़नापुर के पास हुआ। हादसा इतना भीषण था कि तीनों के शव क्षत-विक्षत हो गए और बाइक के टुकड़े हो गए। रात करीब साढ़े नौ बजे रामापुर चौकी पुलिस ने उनके घरवालों को हादसे की सूचना दी। रोते बिलखते हुए परिजन अस्पताल पहुंचे। शवों को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।  

दोस्त के जन्मदिन पर जा रहे थे युवक
जानकारी देते हुए, सदर कोतवाली के महेवागंज निवासी और टेंट व्यवसायी कौशल चक्रवर्ती ने बताया कि छोटा बेटा अंकुल (18) घर में स्थित टेंट की दुकान पर काम कराने के बाद शाम लगभग छह बजे बड़े बेटे की बाइक लेकर अकेले घर से निकला था। पूछने पर उसने लखीमपुर में एक दोस्त के जन्मदिन में जाने की बात कही। बाद में पता चला कि पड़ोस के ही हाजीपुरवा गांव निवासी फुटवियर दुकानदार निसार का पुत्र मोहम्मद समीर और सदर कोतवाली के पचकोरवा गांव निवासी सतीश का पुत्र मोहित (20) भी साथ था। रात करीब 9:30 पर रामापुर चौकी पुलिस ने कॉल कर सड़क हादसे में बेड़नापुर पेट्रोल पंप के पास बेटे की मौत की सूचना दी। एक-एक कर तीनों मृतकों परिजन मौके पर पहुंचे। शवों की हालत देख परिजन बिलख पड़े। फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने में जुटी है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!