Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 30 Aug, 2023 10:32 AM

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के एक ट्रक और सवारी गाड़ी के बीच हुई टक्कर में दो श्रमिकों की मौत हो गई जबकि 16 अन्य घायल हो गए। कमरौली थाने के प्रभारी अभिनेश कुमार ने बताया कि वाराणसी...
अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र में बुधवार तड़के एक ट्रक और सवारी गाड़ी के बीच हुई टक्कर में दो श्रमिकों की मौत हो गई जबकि 16 अन्य घायल हो गए। कमरौली थाने के प्रभारी अभिनेश कुमार ने बताया कि वाराणसी की एक ब्रेड फैक्टरी में काम करने वाले कुल 18 मजदूर एक सवारी गाड़ी से लखनऊ की तरफ जा रहे थे, तभी तड़के लगभग चार बजे कमरौली में उतलवा के पास लखनऊ-वाराणसी राजमार्ग पर संभवत: चालक को झपकी लगने की वजह से वाहन एक ट्रक से टकरा गया।
कुमार के मुताबिक, इस हादसे में मनोज कुमार (30) और रामकिशोर (30) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 अन्य मजदूर घायल हो गए, जिनमें से आठ को गंभीर चोटें आई हैं। कुमार के अनुसार, सभी मजदूर सीतापुर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी जगदीशपुर भेज दिया है। जहां पर गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को रेफर किया गया है। अन्य घायलों का सीएचसी जगदीशपुर में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, पिकअप सवार सभी लोग बनारस से लखनऊ जा रहे थे। तभी कमरौली थाना क्षेत्र के उतलेवा के पास नेशनल हाईवे पर हादसा हो गया।