DJ पर थिरकते कदम… और अचानक मची चीख-पुकार! बारात में ऐसा क्या हुआ कि एक की हो गई मौत?

Edited By Anil Kapoor,Updated: 20 Apr, 2025 03:17 PM

dispute over playing dj in the wedding procession one dead three injured

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के सरडीहा गांव में शनिवार की रात शादी समारोह का जश्न उस समय मातम में बदल गया, जब डीजे की धुन पर नाचने के दौरान बरातियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में 17 वर्षीय एक किशोर...

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के सरडीहा गांव में शनिवार की रात शादी समारोह का जश्न उस समय मातम में बदल गया, जब डीजे की धुन पर नाचने के दौरान बरातियों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में 17 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई व तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

डीजे के गाने पर भड़के बाराती आपस में भिड़े
पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने रविवार को बताया की दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के सरडीहा निवासी रामस्नेह विश्वकर्मा की बेटी की शादी थी। कल शनिवार की रातं बरात बभनी थाना क्षेत्र के पोखरा चैनपुर से आई थी। बरात में शामिल बराती डीजे की धुन पर झूम रहे थे। इसी दौरान गाने को लेकर आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि बारातियों के 2 पक्ष आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते मामला मारपीट में बदल गया। बारात देखने पहुंचे गांव के ही मोहित (17), मोतीलाल (22) और अशफर्ीलाल (22) बरातियों से उलझ गए।

कुएं में गिरकर किशोर की गई जान
मिली जानकारी के मुताबिक, आक्रोशित बारातियों ने लाठी-डंडों से तीनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान मोहित को डंडे से सिर पर गंभीर वार किया गया। मारपीट से बचने के लिए मोहित और नीरज भागते हुए पास के कच्चे कुएं में गिर गए। नीरज किसी तरह बाहर निकल आया, लेकिन मोहित गंभीर चोट लगने के कारण कुएं में ही बेहोश हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घायलों का इलाज जारी
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। वहीं घायलों को दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही हैं। शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Chennai Super Kings

48/1

6.0

Chennai Super Kings are 48 for 1 with 14.0 overs left

RR 8.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!