Edited By Mamta Yadav,Updated: 05 Mar, 2025 03:16 AM

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के झूठ और लूट की पोल लगातार खुल रही है। सरकार ने निवेश के नाम पर जनता को धोखा दिया। इनकी धोखाधड़ी लगातार सामने आ रही है।
Lucknow News: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के झूठ और लूट की पोल लगातार खुल रही है। सरकार ने निवेश के नाम पर जनता को धोखा दिया। इनकी धोखाधड़ी लगातार सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिना जांच पड़ताल के फर्जी कम्पनियों से एमओयू किया। भाजपा सरकार ने इन्वेस्टर समिट के नाम पर लाखों करोड़ के निवेष का दावा किया लेकिन जमीन पर कहीं निवेष नहीं दिखाई देता है। सरकार का झूठ का गुब्बारा अब हर दिन नए-नए रूप में दिखाई दे रहा है।
...ब्यू नाऊ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड और ब्यू नाऊ इंफ्राटेक फर्जी निकली
सरकार बिना सोचें समझे झूठ का रिकार्ड बनाने के लिए जो जहां मिल गया उसे बुलाकर एमओयू कर लिया। अब एमओयू को लेकर जो जानकारियां आ रही है वह बेहद गंभीर है। सरकार की नीयत को उजागर करती है। प्रदेश के 75 जिलों में डाटा सेंटर बनाने का जिम्मा लेने वाली ब्यू नाऊ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड और ब्यू नाऊ इंफ्राटेक फर्जी निकली। एमओयू की आड़ में मास्टर माइंड निवेशकों से हजारों करोड़ रूपये ठगकर विदेश भाग रहा था। इससे पहले भी खबरें आयी थी कि अमेरिका के जिस विश्वविद्यालय के पास छात्र नहीं थे प्रदेश सरकार ने उसके साथ नॉलेज पार्क के नाम पर एमओयू कर लिया।
किसी नौजवान को नौकरी नहीं मिल रही
अखिलेश यादव ने कहा कि इन्वेस्टर मीट में सरकार के तमाम निवेशक मेहमान दोबारा लौटे ही नहीं। सरकार ने इन्वेस्टर मीट के नाम पर जनता की आंख में धूल झोंका, भाजपा सरकार बेईमानी की नीति पर चल रही है। ठगी और बेईमानी का धंधा जोरो पर है। भाजपा सरकार प्रदेश की जनता से असत्य बोलकर धोखा दे रही है। इसके फर्जी निवेशक भी वही कर रहे हैं। सरकार ने अपनी पीठ थपथपाने के लिए धोखेबाजों और ठगों को संरक्षण देते हुए तमाम झूठे एमओयू कर लिए हैं। प्रदेश में भाजपा सरकार में एक भी उद्योग नहीं लगा और जो उद्योग पहले से लगे थे वे भी या तो बंद हो गये हैं या फिर बिक रहे है। किसी नौजवान को नौकरी नहीं मिल रही है।
यादव ने कहा कि भाजपा नौजवानों को नौकरी रोजगार नहीं दे रही है, सिर्फ सपने दिखा रही है। आठ साल की सरकार में भाजपा का एक भी कार्य कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। प्रदेश की जनता भाजपा के चाल और चरित्र और चेहरे को अच्छी तरह से समझ गयी है। 2027 के विधानसभा चुनाव में इनके झूठ के गुब्बारे की हवा पूरी तरह से निकालकर इन्हें जमीन पर पटक देगी।