'सुशासन की पहली शर्त कानून का राज है...' CM Yogi ने कहा- 'सुरक्षा व संरक्षा का बेहतर वातावरण होना चाहिए'

Edited By Pooja Gill,Updated: 27 Jun, 2024 04:17 PM

the first condition of good governance is the rule of law

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज 'यूपी-112' द्वितीय चरण के तहत आधुनिक पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) को हरी झंडी दिखायी और साथ ही वातानुकूलित हेलमेट का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुशासन की पहली शर्त कानून...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज 'यूपी-112' द्वितीय चरण के तहत आधुनिक पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) को हरी झंडी दिखायी और साथ ही वातानुकूलित हेलमेट का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुशासन की पहली शर्त कानून का राज है और इसके लिए सुरक्षा व संरक्षा का बेहतर वातावरण होना चाहिए। सुरक्षा का वातावरण राज्य का दायित्व है और हमारी पुलिस इसका बखूबी निर्वहन करती है।''

यूपी पुलिस ने राज्य को दिलाई नई पहचानः योगी
सीएम योगी ने कहा, ‘‘पिछले सात वर्ष में उत्तर प्रदेश पुलिस ने देश के अंदर न केवल अपनी नयी पहचान बनाई है, बल्कि उत्तर प्रदेश को भी नयी पहचान दिलाने में महती भूमिका का निर्वहन किया है। समाज की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए आधुनिकीकरण पर ध्यान नहीं देंगे तो पुलिस बल पिछड़ जाएगा। ऐसा होने से सबसे खतरनाक असर सामान्य नागरिकों की सुरक्षा पर पड़ेगा।'' योगी ने यह भी कहा कि जनता का विश्वास एक बार व्यवस्था से हटा तो उसे बहाल करने में लंबे समय तक कवायद करनी पड़ेगी। समय के अनुरूप पुलिस का आधुनिकीकरण करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी।

यह भी पढ़ेंः 'दिसंबर 2024 तक तैयार कर लें गंगा एक्सप्रेस वे...' CM योगी ने कहा- 4 नए लिंक एक्सप्रेस को जोड़ने के लिए भी तैयार की जाए रिपोर्ट
यह बोले सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने बिना भेदभाव पारदर्शी प्रक्रिया से पुलिस बल में पुलिस भर्ती की और समुचित प्रशिक्षण भी कराया। बड़े महानगरों के अलावा विकास प्रक्रिया से जुड़े किसी भी सामान्य जनपद में सबसे ऊंची इमारत पुलिस लाइन के अंदर बन रहे पुलिस के आधुनिक बैरक की है। योगी ने कहा, ‘‘हमने ‘यूपी-112' के प्रतिक्रिया समय को कम करने और पीआरवी-112 की संख्या बढ़ाने का प्रयास किया। सात वर्ष में चौपहिया के साथ दुपहिया वाहन भी शामिल किए गए, जिससे गली-मोहल्लों तक पीआरवी आमजन की सेवा के लिए पहुंच सके।''  

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!