mahakumb

बड़े भाई ने छोटे भाई के खून से खेली होली : शराब के नशे में धारदार हथियार से सीने पर किए कई वार, मौत, वजह कर देगी हैरान

Edited By Purnima Singh,Updated: 15 Mar, 2025 12:50 PM

the elder brother played holi with the blood of his younger brother

यूपी के बरेली के थाना प्रेमनगर क्षेत्र में एक शख्स ने अपने सगे भाई की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के मुताबिक होली खेलने के दौरान दोनों भाईयों के...

बरेली (जावेद खान) : यूपी के बरेली के थाना प्रेमनगर क्षेत्र में एक शख्स ने अपने सगे भाई की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के मुताबिक होली खेलने के दौरान दोनों भाईयों के बीच विवाद हुआ था। 

शराब के नशे में भाभी पर की टिप्पणी 
पूरा मामला प्रेम नगर क्षेत्र के आवास विकास इलाके का है। यहां के निवासी 50 वर्षीय हरविंदर सिंह अपने छोटे भाई 35 वर्षीय गुरमीत सिंह के साथ होली के गानों पर घर में ही इंजॉय कर रहे थे। खाते-पीते शराब के नशे में डीजे पर डांस करते वक्त छोटे भाई ने बड़े भाई हरविंदर सिंह से उनकी पत्नी को लेकर कोई टिप्पणी की। जिसके चलते दोनों भाइयों में मारपीट होने लगी। 

सीने पर किए कई वार
आरोप है कि शराब के नशे में बड़े भाई हरविंदर सिंह ने धारदार हथियार निकाल कर छोटे भाई गुरमीत सिंह के सीने पर कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस हत्या कांड के बाद होली की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं।

पुलिस का बयान 
जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!