Edited By Ramkesh,Updated: 01 Oct, 2023 01:44 PM
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहा शनिवार की सुबह भलुअनी थाना क्षेत्र में दो हिस्से में मिले महिला के शव का मामला अभी ठंड भी नहीं पड़ा की दोपहर बाद बरहज नगर क्षेत्र स्थित एक महाविद्यालय के पास छात्रा से हुए सामूहिक...
देवरिया, (विशाल चौबे): उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहा शनिवार की सुबह भलुअनी थाना क्षेत्र में दो हिस्से में मिले महिला के शव का मामला अभी ठंड भी नहीं पड़ा की दोपहर बाद बरहज नगर क्षेत्र स्थित एक महाविद्यालय के पास छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने लोगों को झकझोर दिया। देर रात घटना की जानकारी होने पर पुलिस के माथे पर भी पसीना उभर आया। एसपी संकल्प शर्मा अस्पताल पहुंच पीड़िता से घटना की जानकारी लेने के साथ ही घटना में शामिल लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का फरमान जारी किया। एक ही दिन में हुई दो बड़ी वारदातों ने जिले की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है।
क्या है मामला
मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती बरहज क्षेत्र के एक महाविद्यालय में पढ़ती है। दोपहर बाद करीब दो बजे वह कॉलेज के बाहर निकली थी, इस बीच तीन युवक उसे पकड़ लिए और एक गली में ले जाकर उसके साथ मुंह दबाकर दुष्कर्म किया। आरोपित धमकी देते हुए फरार हो गए।
पीड़िता ने कॉलेज से घर पहुंच मां को बताई आपबीती
महाविद्यालय से पढ़कर शाम को छात्रा घर पहुंची तो आपबीती मां को बताई। इस पर परिवार के लोगों के पैर तले जमीन ही खिसक गई। स्वजन बिना पुलिस को जानकारी दिए ही छात्रा को लेकर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज पहुंचे। चिकित्सक की सूचना पर एसपी संकल्प शर्मा समेत अन्य अधिकारी भी पहुंच गए।
क्या कहते हैं अधिकारी
एसपी ने बताया कि पीड़िता अभी कुछ खास जानकारी नहीं दे पा रही है। महिला पुलिसकर्मी बयान दर्ज करने में जुटी हुई है। पूरे घटना की छानबीन की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।