Edited By Imran,Updated: 22 Mar, 2025 01:51 PM

यूपी के आजमगढ़ में चेकिंग के दौरान आरोप है कि सिपाही ने बाइक सवार को थप्पड़ जड़ दिया और गंदी -गंदी गाली भी दी। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहा है।
आजमगढ़ ( शुभम सिंह): यूपी के आजमगढ़ में चेकिंग के दौरान आरोप है कि सिपाही ने बाइक सवार को थप्पड़ जड़ दिया और गंदी -गंदी गाली भी दी। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं, इस मामले में एसपी ट्रैफिक विवेक त्रिपाठी ने बताया वीडियो की जांच की जा रही है दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बाजार स्थित चौक का है। वीडियो 2 दिन पुरानी बताई जा रही है। दरअसल, पुलिस वाहनों का चेकिंग कर रही थी इस दौरान एक युवक बाईक पकड़कर चालान कर दिया जिसको लेकर दो बाइक स्वामी और सिपाही में बहस होने लगी। इसके बाद युवक का आरोप है कि सिपाही ने गुस्से में उसे थप्पड़ मार दिया और गंदी-गंदी गालियां देने लगा।
वीडियो में साफ देखा जा रहा है की मोबाइल भी छीनी जा रही है। वहीं इस मामले में एसपी ट्रैफिक विवेक त्रिपाठी ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है जो पुलिस चेकिंग के दौरान सिपाही और बाइक सवार के बहस का है वीडियो की जांच की जा रही है दोष सिद्ध होने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।