Edited By Pooja Gill,Updated: 18 Apr, 2025 11:05 AM

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर दरिंदे ने 10 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी बच्ची को सीमेंट फैक्ट्री...
हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पर दरिंदे ने 10 साल की बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। आरोपी बच्ची को सीमेंट फैक्ट्री में ले गया और फिर उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया ताकि मासूम चिल्ला न सके। इसके बाद आरोपी ने बच्ची से रेप किया। इसी बीच कुछ ग्रामीण वहां पहुंच गए और बच्ची की हालत देखकर उनके होश उड़ गए।
आरोपी ने बच्ची को दिया कोल्ड ड्रिंक दिलाने का झासा
जानकारी के मुताबिक, यह मामला थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक गांव का है। बताया जा रहा है कि गांव एक किसान के पास गांव इनायतपुर का श्रवण राणा नाम का एक व्यक्ति रहता है। वह किसान की खेती करता है। गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि गुरूवार को श्रवण राणा नशा करने के बाद उनके घर पहुंचा। उनकी कक्षा चार में पढ़ने वाली 10 वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। आरोपी ने बच्ची को कोल्ड ड्रिंक दिलाने का झासा दिया और उसे अपने साथ ले गया।
सीमेंट फैक्ट्री में ले जाकर आरोपी ने किया दुष्कर्म
आरोपी बच्ची को सीमेंट फैक्ट्री में ले गया। यहां उसे दूसरी मंजिल पर बने एक कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उधर, बच्ची के लापता होने पर उसके परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। इसके बाद ग्रामीण व स्वजन फैक्ट्री में पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने आरोपी को दबोच लिया। गांव वालों ने उसे नग्न अवस्था में पकड़ा।
बच्ची की हत्या करने की तैयारी में था आरोपी
आरोपी को पकड़ने के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी की पिटाई शुरू कर दी। पुलिस को जानकारी दी गई। गाम्रीण आरोपी को साथ लेकर उसके भाई से शिकायत करने पहुंचे, जिस पर उसके भाई ने कहा कि अगर किसी ने पुलिस को कुछ बताया तो जान से मार दूंगा। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी का भाई घर से फरार हो गया।