Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Apr, 2025 02:16 PM

Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां नदरई एक्वाडक्ट पर एक युवती के साथ दिनदहाड़े गैंगरेप की वारदात हुई। युवती अपने मंगेतर के साथ पिकनिक मनाने गई थी, तभी वहां मौजूद आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उन...
Kasganj News: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक बेहद ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां नदरई एक्वाडक्ट पर एक युवती के साथ दिनदहाड़े गैंगरेप की वारदात हुई। युवती अपने मंगेतर के साथ पिकनिक मनाने गई थी, तभी वहां मौजूद आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उन पर हमला कर दिया। युवती ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
मंगेतर के साथ टहल रही थी लड़की, तभी दरिंदों की नजर पड़ी और...
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, युवती ने बताया कि जब वह अपने मंगेतर के साथ नदरई एक्वाडक्ट पर घूम रही थी, तभी कुछ लोग आए और उसके मंगेतर के साथ मारपीट करने लगे। जब युवती ने उन्हें बचाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसे हजारा नहर के पास बनी एक कोठरी में खींच लिया। आरोपियों ने वहां पर युवती के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। घटना के बाद, युवती और उसके मंगेतर इतने डर गए कि उन्होंने तुरंत किसी को इस बारे में नहीं बताया और घर लौट आए। जब युवती की तबियत खराब हुई, तब उसने 2 दिन बाद अपने परिजनों को पूरी घटना बताई।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही पुलिस
बताया जा रहा है कि परिजनों ने घटना की जानकारी 1098 पर कॉल करके पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 5 संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि कई संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।