मेरठ में टेस्ट ड्राइव बना ठगी का हथियार, युवक बाइक लेकर फरार – CCTV में कैद, पुलिस कार्रवाई से पल्ला झाड़ती दिखी!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 Sep, 2025 08:34 AM

test drive becomes a tool for fraud in meerut youth escapes with bike

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के नौचंदी इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक टेस्ट ड्राइव का बहाना बनाकर दुकान से बाइक लेकर फरार हो गया। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा, तो दुकान मालिक और आसपास के लोग हैरान......

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के नौचंदी इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक टेस्ट ड्राइव का बहाना बनाकर दुकान से बाइक लेकर फरार हो गया। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटा, तो दुकान मालिक और आसपास के लोग हैरान रह गए। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

टेस्ट ड्राइव के नाम पर बाइक लेकर भागा युवक
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शालीमार गार्डन निवासी राशिद की बाइक शॉप पर हुई। राशिद बाइक की रिपेयरिंग और खरीद-बिक्री का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि एक युवक उनकी दुकान पर बाइक खरीदने के लिए आया था। बातचीत के बाद बाइक की कीमत 15,000 रुपए तय हुई। युवक ने कहा कि वह बाइक खरीदेगा लेकिन पहले उसे टेस्ट ड्राइव करनी है। जैसे ही राशिद ने उसे बाइक दी, वह युवक बाइक लेकर चला गया और काफी देर तक वापस नहीं लौटा। राशिद ने आसपास तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने अपनी दुकान का सीसीटीवी फुटेज चेक किया, जिसमें युवक की तस्वीर साफ दिख रही है।

आरोपी की पहचान और पुलिस की प्रतिक्रिया
राशिद ने बताया कि आरोपी युवक को एक जानकार व्यक्ति दुकान पर लेकर आया था। वह युवक का नाम आयन बता रहा है। राशिद का कहना है कि वह शिकायत लेकर स्थानीय पुलिस चौकी गया था, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने कहा कि पहले बाइक के रजिस्ट्रेशन वाले व्यक्ति को लेकर आओ, तभी कार्रवाई की जाएगी। अब राशिद बाइक के असली मालिक को लेकर चौकी जाने की तैयारी कर रहे हैं। इस मामले में सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी का कहना है कि अभी तक उनके पास कोई औपचारिक शिकायत नहीं पहुंची है। शिकायत मिलने पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!