Edited By Imran,Updated: 21 Jul, 2023 04:03 PM

जिले में एक राशन कोटेदार को छेड़खानी और लड़की को गायब करने के आरोप को लेकर लड़की के घर वालों ने उसे तालिबानी सजा दी है। कोटेदार को गांव वालों के सामने जूतों की माला पहनाई उसके बाद उसका चेहरा काला कर गांव में घुमाते हुए जूतों से मारपीट भी की गई।
Auraiya News: जिले में एक राशन कोटेदार को छेड़खानी और लड़की को गायब करने के आरोप को लेकर लड़की के घर वालों ने उसे तालिबानी सजा दी है। कोटेदार को गांव वालों के सामने जूतों की माला पहनाई उसके बाद उसका चेहरा काला कर गांव में घुमाते हुए जूतों से मारपीट भी की गई।
इतना ही नहीं इस पूरी वारदात का वीडियो भी गांव वालों ने बनाया, लेकिन गांव में हुई इस पूरी घटना को लेकर पुलिस को भनक तक नहीं लगी। इधर ज़ब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस इस घटना की जाँच के लिए गांव पहुंची गांव में हुई इस घटना को लेकर लोग चुप हैं कोई भी कैमरे के सामने नहीं आ रहा है । वहीं वीडियो 15 जुलाई का बताया जा रहा है।

आपको बता दें कि मामला औरैया जिले के अयाना थाना क्षेत्र के गांव दासपुर का है जहाँ तस्वीरे झगझोर देने वाली जरूर है लेकिन इस तस्वीर के पीछे की वजह भी कोई छोटी नहीं है, क्योंकि तस्वीर में जूतों की माला पहने दिख रहा शख्स कोई गांव का आम इंसान नहीं बल्कि गांव का कोटेदार है जिसका नाम राम सिंह है।

वीडियो में हुई घटना 15 जुलाई का बताई जा रही है वायरल वीडियो के बाद औरैया पुलिस ने जाँच शुरु की और इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए एसपी चारु निगम ने बताया कि यह पूरी घटना अयाना थाना क्षेत्र के दासपुर गांव की है राम सिंह है और यह मामला 15 जुलाई की है, इनके घर के बगल में ही एक रिश्तेदार रहते है मोहर सिंह और वर्तमान में वह सभी कानपुर में रहते है उनकी जानकारी की जा रही है कि वह कानपुर में कहां रहते हैं उनकी तलाश की जा रही है। वह सभी 15 तारीख को गांव में आए थे और उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था।
पूछताछ में पता चला की मोहर सिंह की एक बेटी है रूचि जो कुछ महीने पहले ही इटावा में उस की शादी हुई है और वह इटावा से ही कही चली गई है और मोहर सिंह और उनकी पत्नी पिंकी और उनके और रिश्तेदार धर्मेंद्र यह सभी लोगों ने रामसिंह पर आरोप लगाया कि उनकी बेटी को भगा दिया और उसके साथ गलत काम भी किया पुलिस अब इस पुरे प्रकरण को लेकर जाँच कर रही है कि लड़की के नाम कोई गुमशुदगी तो नहीं लिखी गयी है बेहराल पुलिस उन लोगों की तलाश में जुटी है जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है और पुलिस को कोई सुचना नहीं दी।