Edited By Anil Kapoor,Updated: 24 Sep, 2023 08:17 AM

Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में शनिवार की शाम को जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक घनश्याम त्रिपाठी की कथित तौर पर पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह...
Sultanpur News: उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में शनिवार की शाम को जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक घनश्याम त्रिपाठी की कथित तौर पर पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेन बर्मा ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर कोतवाली समेत कई टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं।
जमीनी विवाद में चिकित्सक की पीटकर हत्या
सूत्रों के मुताबिक, मृतक चिकित्सक त्रिपाठी (53) की पत्नी निशा त्रिपाठी ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर नारायणपुर निवासी लोगों ने उनके पति की हत्या कर दी। निशा ने बताया कि शनिवार शाम को मेरे पति घर आए और मुझसे 3 हजार रुपया मांगा और कहा कि नक्शा वाले को देना है। इसके बाद वह पैसा लेकर चले गए। कुछ देर बाद मेरे पति एक रिक्शा से घायल अवस्था में घर पहुंचे। निशा के मुताबिक उनके पति ने बताया कि नारायणपुर निवासी जगदीश नारायण सिंह के बेटे ने उनपर हमला किया। त्रिपाठी को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

सरस्वती विद्या मंदिर के पीछे जमीन को लेकर था विवाद: मृतक की पत्नी
मृतक की पत्नी ने बताया कि सरस्वती विद्या मंदिर के पीछे जमीन को लेकर विवाद था। घटना की जानकारी मिलने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिलाध्यक्ष डॉ आर ए वर्मा, पूर्व विधायक देवमणि दुबे जिला अस्पताल पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। पूर्व विधायक देव मणि द्विवेदी ने कहा कि ऐसी जघन्य घटना पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।