Edited By Purnima Singh,Updated: 13 Apr, 2025 01:12 PM

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के जिले के वन स्टॉप सेंटर पर युवती की चप्पल से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। युवती की चप्पल, लात-घूसों से पिटाई सिर्फ खाना मांगने पर की गई है.....
बुलंदशहर (वरूण शर्मा) : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के जिले के वन स्टॉप सेंटर पर युवती की चप्पल से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। युवती की चप्पल, लात-घूसों से पिटाई सिर्फ खाना मांगने पर की गई है। वायरल वीडियो में वन स्टॉप सेंटर प्रभारी रूबी रानी और चाइल्ड लाइन प्रभारी अभिषेक युवती की पिटाई करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि महिला उत्पीड़न का यह वीडियो वन स्टॉप सेंटर के कर्मचारी ने बनाकर वायरल किया है।
डीएम ने शुरू कराई जांच
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर महकमे में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस प्रशासन जांच में जुट गया है। आनन फानन में डीएम श्रुति शर्मा ने मामले की जांच कमेटी बना जांच शुरू करा दी है। पीड़ित किशोरी को नोएडा स्थित अपने घर भेजा गया है।
जमीन पर गिरा कर चप्पलों से पीटा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ने पीड़ित किशोरी को पकड़ रखा है। किशोरी युवक के कब्जे से खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रही है। वन स्टॉप सेंटर प्रभारी रूबी रानी और चाइल्ड लाइन प्रभारी अभिषेक युवती को जमीन पर गिरा कर उसे चप्पलों से पीट रहे हैं। स्टॉप सेंटर में अमानवीयता और पिटाई का वीडियो वहां के एक कर्मचारी ने बनाकर वायरल कर दिया।
खाना मांगने पर की पिटाई
पीड़िता का दावा है कि वो भूख से तड़प रही थी। भूख के कारण पेट में दर्द हो रहा था। खाना मांगने पर उससे बोला गया कि मैं तेरे बाप की नौकर नहीं हूं। इसी बात पर उसकी दे दना दन पिटाई कर डाली। जिसके बाद महकमे में हड़कंप मच गया।
महिला और बच्चियों की मदद के लिए होता वन स्टॉप सेंटर
खुर्जा पुलिस ने युवती को वन स्टॉप सेंटर भेजा था। गौरतलब हो कि जुल्म की शिकार महिला और बच्चियों की मदद के लिए वन स्टॉप सेंटर बनाए गए हैं, लेकिन यहां उन्हें ही प्रताड़ित किया जा रहा है।