दिल्ली में कांग्रेस की जगह AAP को  सपा का समर्थन, अखिलेश बोले, 'मेरा मकसद सिर्फ इंडिया गठबंधन जीते चुनाव

Edited By Ramkesh,Updated: 15 Jan, 2025 06:56 PM

sp supports aap instead of congress in delhi akhilesh said

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की मजबूती को देखते हुये उनकी पार्टी आप को समर्थन देने का फैसला किया है। यादव ने हरिद्वार में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबन्धन...

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की मजबूती को देखते हुये उनकी पार्टी आप को समर्थन देने का फैसला किया है। यादव ने हरिद्वार में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबन्धन इन्टैक्ट है। जब इंडिया गठबन्धन बनाया गया था, तभी यह कहा गया था कि जिस राज्य में जो क्षेत्रीय दल मजबूत होगा, उसकी मदद की जाएगी। इंडिया गठबन्धन के सभी नेताओं को मिलकर भाजपा के खिलाफ मजबूती से लड़ने वाली पार्टी के साथ खड़ा होना चाहिए। दिल्ली में आप मजबूत है इसलिए हम वहां आम आदमी पार्टी के साथ है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को यूसीसी (समान नागरिक संहिता) से ज्यादा विकास, तरक्की और रोजगार की आवश्यकता है। जब उत्तराखण्ड बना था कि उस समय लोकसभा में उत्तराखण्ड को लेकर जो चर्चा हुई थी, उसे पूरा करना और उसको आगे बढ़ाना जरूरी है। उत्तराखण्ड के बड़े हिस्से में अभी विकास नहीं हुआ है। उत्तराखण्ड को लेकर जो सपना देखा गया था,वह अधूरा है। उत्तराखण्ड बनाते समय जो संसद में बात हुई थी, उन चीजों को करना जरूरी है।

यादव ने कहा कि भाजपा विकास और सछ्वाव के बजाय देश की राजनीति को दूसरी तरफ ले जाने का प्रयास कर रही है। हमारा धर्म सबको अपनाता है। टॉलरेंस सिखाता है। हमारे धर्म की यह सबसे कीमती चीज है हमें उसको किसी भी कीमत पर बचाए रखना है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ का आयोजन हजारों साल से होता आ रहा है। हमारे ऋषि-मुनि जिन्हें हम कभी नही देख पाते, महाकुंभ के समय उनका दर्शन होता है। उनके आने से महाकुंभ की शोभा बढ़ती है।

आज के समय में जब इतने साधन, संसाधन है, सब कुछ लाइव हो रहा है, ऐसे समय में कमियां होती हैं तो लोग सवाल उठाते हैं। हमें उम्मीद है सरकार उन तमाम कमियों पर ध्यान देगी, सुधार करेगी क्योंकि अभी महाकुंभ बहुत दिनों तक चलना है।    यादव ने कहा कि मां गंगा हरिद्वार से लेकर पश्चिम बंगाल में आखिरी छोर तक जाती हैं। हर जगह का अपना महत्व है। समय के हिसाब से हर जगह का अलग अलग महत्व है। मकर संक्रान्ति पर मैंने हरिद्वार में गंगा जी में स्नान किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!