सपा की मांग, शिवपाल को विधानसभा में मिले पहली पंक्ति में सीट

Edited By Anil Kapoor,Updated: 18 Feb, 2023 03:10 PM

sp seeks front row seat in uttar pradesh assembly for shivpal

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से सुलह होने और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) उत्तर प्रदेश विधानसभा....

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से सुलह होने और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दिए जाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) में अग्रिम पंक्ति में बैठे देखे जा सकते हैं। राज्य विधानसभा (Assembly) का सत्र 20 फरवरी से शुरू हो रहा है। बैठने की व्यवस्था में बदलाव के लिए सपा (SP) के मुख्य सचेतक मनोज कुमार पांडेय ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना (Satish Mahana) को पत्र लिखा है।

अब शिवपालजी पार्टी विधायक अवधेश प्रसाद की सीट पर पहली पंक्ति में बैठेंगे
जानकारी के मुताबिक पांडे ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि अब शिवपालजी पार्टी विधायक अवधेश प्रसाद की सीट पर पहली पंक्ति में बैठेंगे, प्रसाद अखिलेश यादव के बगल में बैठेंगे।'' अब तक विपक्ष के नेता अखिलेश यादव के बगल वाली सीट आजम खान के लिए तय की गई थी। अब अयोध्या की मिल्कीपुर सीट से सपा विधायक प्रसाद वहां बैठेंगे। इटावा जिले की जसवंत नगर सीट से विधायक शिवपाल अब तक पिछली सीट पर बैठे नजर आते थे। राज्य विधानसभा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें पत्र मिल गया है। उसी के अनुसार व्यवस्था की जाएगी।''

मुलायम सिंह यादव की मौत के बाद से शिवपाल और अखिलेश को देखा गया एक साथ
आपको बता दें कि 2017 के बाद से कई उतार-चढ़ाव के बाद ‘‘चाचा-भतीजा'' (Shivpal Akhilesh) के रिश्तों में सुधार हुआ है और पिछले साल अक्टूबर में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की मृत्यु के बाद से दोनों को एक साथ देखा गया है। इसी वजह से मैनपुरी लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में डिंपल यादव ने रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की थी। ताजा कदम दोनों नेताओं की नयी मिली मित्रता का परिणाम है। बदले परिदृश्य में शिवपाल यादव और चचेरे भाई रामगोपाल यादव के रिश्ते भी बेहतर हुए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!