आगरा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन हाउस अरेस्ट, दलित परिवार से मिलने जाने से रोका… पुलिस से धक्का-मुक्की; इलाका छावनी में तब्दील

Edited By Mamta Yadav,Updated: 01 Oct, 2025 12:47 AM

sp mp ramji lal suman placed under house arrest in agra

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में राजनीतिक और प्रशासनिक टकराव उस समय सामने आया जब समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन को उनके घर पर नज़रबंद (हाउस अरेस्ट) कर लिया गया। सांसद एक 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ गिजोली गांव में दलित...

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में राजनीतिक और प्रशासनिक टकराव उस समय सामने आया जब समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन को उनके घर पर नज़रबंद (हाउस अरेस्ट) कर लिया गया। सांसद एक 17 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ गिजोली गांव में दलित परिवार से मुलाकात के लिए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक दिया। इस दौरान सांसद और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई। स्थिति को देखते हुए सांसद सहित सपा नेताओं ने घर के बाहर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

मामला क्या है?
गिजोली गांव में हाल ही में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद सपा प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने जाना चाहता था। लेकिन प्रशासन ने सांसद को धारा 163 का हवाला देकर रोका और नोटिस जारी किया। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में सुलह हो चुकी है, और वर्तमान में गाँव की स्थिति शांतिपूर्ण है। उनका मानना है कि राजनीतिक दलों की उपस्थिति से फिर से तनाव पैदा हो सकता है, इसलिए यह रोकथाम की कार्रवाई की गई।

पुलिस और सांसद आमने-सामने
सपा सांसद रामजी लाल सुमन के साथ इटावा सांसद जितेंद्र दोहरे, एटा सांसद देवेश शाक्य सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे। पुलिस की कार्रवाई पर नेताओं ने कड़ा विरोध जताया और इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया। सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "सरकार विपक्ष की आवाज़ को दबा रही है और हमें पीड़ितों से मिलने से रोका जा रहा है, यह लोकतंत्र की हत्या है।"

इलाके में भारी सुरक्षा
वर्तमान में सांसद के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है और पूरे इलाके को किलेबंदी कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि यह कदम शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए है।

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!