Edited By Ramkesh,Updated: 07 Feb, 2025 02:09 PM
![sp leader increased closeness with a girl by luring her to join politics](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_08_543655142single150-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक महिला ने सपा नेता पर गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित के मुताबिक कई साल पहले उसकी मलपुरा क्षेत्र के नेता से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। नेता पूर्व प्रधान भी है। फेसबुक पर दोस्ती के बाद आरोपी नेता ने मुझे आगरा बुलाया तो मैं...
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक महिला ने सपा नेता पर गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित के मुताबिक कई साल पहले उसकी मलपुरा क्षेत्र के नेता से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। नेता पूर्व प्रधान भी है। फेसबुक पर दोस्ती के बाद आरोपी नेता ने आगरा बुलाया तो मैं उसके घर गई वहां आरोपी ने जबरन दुष्कर्म किया और विरोध करने पर शादी का वादा और राजनीति में उतारने का झांसा दिया लेकिन जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी मुकर गया।
जानिए पूरा मामला
दरअल, महिला का फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी उसके बाद काफी दिनों तक दोनो के बीच फेसबुक पर चैटिंग होती रही है। इस बीच दोनो एक दूसरे को अपने मोबाइल नम्बर शेयर किए। उसके बाद सपा नेता ने उसे एक दिन मुलाकात के बहाने घर पर बुलाया। आरोप है कि वहां पर कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवा मिला कर पिला दी जिससे वह बेहोश हो गई तो उसके बाद आरोपी ने दुष्कर्म किया। जब महिला को होश आया तो उसने उसका विरोध किया। आरोपी ने शादी का वादा किया हालांकि आरोपी ने अब शादी से इनकार कर दिया।
पीड़िता ने दर्ज कराया केस
पीड़िता ने आरोपी सपा नेता के खिलाफ जगदीशपुरा थाने में केस दर्ज कराया है। वहीं इस घटना को लेकर प्रभारी निरीक्षक आनंदवीर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके विवेचना की जा रही है। साक्ष्य और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।