mahakumb

लाशों पर विपक्ष न करें राजनीति, महाकुंभ में हुई मौत पर बोले संजय निषाद

Edited By Ramkesh,Updated: 05 Feb, 2025 07:32 PM

opposition should not do politics on dead bodies sanjay

जिले में पार्टी के प्रमुख डॉ संजय निषाद ने संवैधानिक अधिकार यात्रा निकाल कर अपने सामज के लोगों को प्रमुख धारा में जोड़ने का संकल्प देते हुए ओबीसी कोटे में गयी जातियों को जल्द अनुसूचित जाती के में बदलने की मुहीम को जोर दिया कैविनेट मंत्री संजय निषाध...

फर्रुखाबाद ( दिलीप): जिले में पार्टी के प्रमुख डॉ संजय निषाद ने संवैधानिक अधिकार यात्रा निकाल कर अपने सामज के लोगों को प्रमुख धारा में जोड़ने का संकल्प देते हुए ओबीसी कोटे में गयी जातियों को जल्द अनुसूचित जाती के में बदलने की मुहीम को जोर दिया कैविनेट मंत्री संजय निषाध ने जिले में रोड सो करके लोगो को जागरूप किया। इस दौरान उन्होंने कॉग्रेस समेत सपा बसपा को आड़े हाथो लेते हुये दिल्ली समेत मिल्कीपुर में भारतीय जनता पार्टी की जीत होने का दावा किया।

 उन्होंने लोगों से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि  बीजेपी काम के आधार पर जो वादा करते हैं वह पूरा करते हैं राष्ट्रवाद के आधार पर अर्थव्यवस्था के आधार पर रोजगार के आधार पर जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर है।  व्यवस्था मानव को चाहिए जनता के पैसे के देश के भविष्य के और राष्ट्र के विकास के लिए जो समर्पित हो उसको वोट दें जनता को कैसा अभिभावक चाहिए सबको देख लिया सपा बसपा कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था को ही लुटा दिया जो लोगों के गार्जियन तो बन गए वह अपना ही जेल चले गए भ्रष्टाचार में कथनी और करनी में अंतर किए।  वोट देने से क्या मतलब है केजरीवाल आए थे तो क्या कहे थे की सबको मकान देंगे अब क्या मकान मिल रहा है यह जनता देख रही है इसी को देखकर दिल्ली समेत मिल्कीपुर में भारतीय जनता पार्टी को वोट दे रहे हैं निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी ।

महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर डॉक्टर संजय निषाद ने कहा कि लोकतंत्र में संवैधानिक व्यवस्था है संवैधानिक व्यवस्था में एक न्यायिक प्रक्रिया है जांच होती है जहां जो जांच की जाती है तो वह सरकार में व्यवस्था के ऊपर हो जाती है जब तक जांच का रिपोर्ट न जाए तब तक कहना कुछ उचित नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जब जांच हो रही है तो किसी व्यक्ति से आंकड़े मांगने का कोई मतलब नहीं है अगर आंकड़े मांगने हैं तो जांच टीम से मांगे जाने चाहिए । जांच के बाद कुंभ में हुई भगदड़ का आंकड़ा सामने आएगा लेकिन बीच में जो राजनीति कर रहे हैं लाशों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना चाहिए और आगे कोई घटना ना घटित हो ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए। प्रयागराज की पवित्र भूमि निषाद समाज की भूमि है कुंभ में जो लोग लापता हुए हैं उन लोगों की भी टीम जांच कर रही है।  कौन दोषी है किस कारण हुआ है, कितने लोग आहत हुए हैं कितने लोग लापता हुए हैं इसकी जांच चल रही है। हमारी पार्टी के संवैधानिक अधिकार यात्रा है 66 जातियों का एक समूह है जिसका एक हिस्सा बड़े खा गये  26 27 परसेंट का एक हिस्सा मिल्कमैन खा रहा है।

 अगर इन लोगों को संविधान में हिस्सा मिला हुआ है तो कैसे लूटा गया इसका पर्दाफाश किया जा रहा है 1994 में उत्तर प्रदेश में एक अधिनियम अलग बन गय पिछड़ी जातियों को ओबीसी में डाल दिया गया।  हम लोगों ने आंदोलन किया तब कहीं जाकर पिछड़ी जातियों से निकाल पाए और लागू होना चाहिए कि यह सभी लोग अनुसूचित है और 9 परसेंट ओबीसी से कट कर एसी में जुड़ना चाहिए।  हम लोग से लड़ाई लड़ रहे हैं सभी जातियों को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र मिलना चाहिए। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!