mahakumb

सपने में मृत बेटी ने बदला लेने को कहा... अंधविश्‍वास के फेर में नानी ने दे दी नातिन की बलि, अब नानी को हुई उम्रकैद

Edited By Purnima Singh,Updated: 04 Feb, 2025 12:34 PM

grandmother sacrificed her granddaughter due to superstition

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से तंत्र-मंत्र का रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नानी ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में चार साल की नातिन की बलि दे डाली। नातिन की बलि देने वाली नानी को अपर जिला न्यायाधीश सोमप्रभा मिश्रा ने उम्रकैद की सजा...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से तंत्र-मंत्र का रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नानी ने तंत्र-मंत्र के चक्कर में चार साल की नातिन की बलि दे डाली। नातिन की बलि देने वाली नानी को अपर जिला न्यायाधीश सोमप्रभा मिश्रा ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। इतना ही नहीं आरोपी नानी पर कोर्ट ने 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। बच्ची के नाना रामलाल की तहरीर पर मलिहाबाद पुलिस ने नानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। छानबीन के बाद पुलिस ने नानी के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया था।

2016 का है पूरा मामला 
सरकारी वकील नवीन त्रिपाठी के अनुसार पूरा मामला 17 मई 2016 का है। बच्ची के नाना रामलाल ने मलिहाबाद थाने में तहरीर दी थी कि इस दिन उनकी बेटी रीता की बेटी शिवानी उम्र 4 साल घर से सौच के लिए निकली थी। जिसके बाद वह गुम हो गई थी। 18 मई 2016 को रात करीब 8 बजे उसका शव गड्ढे में पड़ा मिला था। जिसकी जानकारी खुद रामलाल की पत्नी पूजा ने दी। 

पूजा ने बताया कहां है शव 
रामलाल ने बताया कि पूजा ने तंत्र-मंत्र और पूजा करने के बाद आगे-आगे चलकर शव के बारे में बताया। मौके पर पहुंचकर पूजा चीख पड़ी और कहने लगी कि मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई है। मैंने खुद अपनी नातिन शिवानी की हत्या कर दी। फिर शव को गड्ढे में छिपा दिया था। यह कहते हुए पूजा बेहोश होई। वहां मौजूद लोगों उसे संभालाते हुए पुलिस को बुलाने की बात कही। 

बेटे के लालच में की हत्या 
रामलाल ने तहरीर में लिखा था कि पूजा के होश में आने के बाद हत्या के बारे में पूछने पर बताया कि उसकी बेटी बउवा जो करीब डेढ़ साल पहले मर गई थी वह उसके सिर पर आ गई और कहने लगी कि जीजा ने मुझको कुछ खिलाकर मारा है। इसका बदला शिवानी की बलि देकर ले लो तो मैं तुम्हारी कोख से लड़के के रूप में जन्म लूंगी। तब गुस्से में आकर मैंने लड़के की चाहत में शिवानी की गला दबा कर हत्या कर दी। जिसके बाद शिवानी के शव को बने गड्ढे में छिपा दिया था। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!