Edited By Pooja Gill,Updated: 27 Jan, 2025 03:11 PM
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेले में देश और दुनियाभर से लोग श्रद्धालु आ रहे है। यहां पहुंचकर श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर पुण्य की डुबकी लगा रहे है। हर कोई यहां पर डुबकी लगाने के लिए लोग...
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेले में देश और दुनियाभर से लोग श्रद्धालु आ रहे है। यहां पहुंचकर श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर पुण्य की डुबकी लगा रहे है। हर कोई यहां पर डुबकी लगाने के लिए लोग उत्साहित हैं। वहीं, मुजफ्फरनगर जिले के खताैली ब्लॉक के निवासी सुदेश पाल मलिक भी महाकुंभ में जाने के लिए निकल चुके है। वह अपनी 95 वर्षीय मां जगबीरी देवी को बग्गी में बैठाकर पैदल कुंभ यात्रा पर निकले हैं। उनका कहना है कि वह अपनी मां को प्रयागराज में डुबकी लगवाकर लाएंगे।
प्रयागराज पहुंचने में लगेगे 13 से 14 दिन
सुदेश पाल मलिक, जो मोघपुर गांव के रहने वाले हैं, ने अपनी मां के साथ यह यात्रा रविवार को शुरू की। उनका मानना है कि प्रयागराज पहुंचने में उन्हें 13 से 14 दिन लग सकते हैं। सुदेश पाल अपनी मां के इकलौते बेटे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले उनके पैरों में कमजोरी आ गई थी, लेकिन मां के आशीर्वाद से वह अब पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। इसलिए अब वह अपनी मां को लेकर इस विशेष यात्रा पर निकले हैं।
मां को संगम में लगवाएंगे डुबकी
इस यात्रा में सुदेश पाल की बहन और भांजा रोबिन भी उनके साथ हैं, जो कार में यात्रा कर रहे हैं और यात्रा के दौरान परिवार का राशन और अन्य सामान कार में ही रखे हुए हैं। यात्रा के शुरू होने पर गांव के लोग भी काफी उत्साहित नजर आए। सुदेश पाल ने बताया कि इससे पहले उन्होंने अपनी मां को शुक्रताल की यात्रा भी इसी तरह से करवाई थी, जिसमें उन्होंने 35 किलोमीटर पैदल यात्रा की थी। वह कहते हैं कि भगवान का आशीर्वाद उनके साथ है और इस बार भी वह अपनी मां को लेकर प्रयागराज जाएंगे ताकि वह महाकुंभ में स्नान करके पुण्य लाभ ले सकें।