'अब तक 7 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया...' सीएम योगी बोले- '10 वर्षों में देश की प्रति व्यक्ति आय और जीडीपी बढ़ी है'

Edited By Pooja Gill,Updated: 01 Aug, 2024 03:46 PM

so far 7 lakh youth have been linked with employment

UP News: यूपी विधानसभा मानसून सत्र का आज चौथा दिन था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने मंगलवार को पेश किए गए 12 हजार 209 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट पर बात की। उन्होंने कहा कि ये बजट यूपी के सपनों...

UP News: यूपी विधानसभा मानसून सत्र का आज चौथा दिन था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने मंगलवार को पेश किए गए 12 हजार 209 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट पर बात की। उन्होंने कहा कि ये बजट यूपी के सपनों को पूरा करने के लिए आवश्यक है। वहीं, उन्होंने दावा किया कि अब तक 16 से 20 लाख करोड़ का निवेश जमीन पर उतरा गया है और 7 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है।

बजट में कोई भेदभाव नहीं किया हैः योगी
बता दें कि अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि बजट में कोई भेदभाव नहीं किया है। हमें विरासत बदहाल यूपी मिली थी लेकिन हमने यूपी में 7 साल लगातार काम किया है। ये बजट यूपी के सपनों को पूरा करने के लिए आवश्यक है। इस वर्ष पेश किए गए मूल बजट की 40 प्रतिशत राशि को अलग-अलग विभागों के लिए आवंटित कर दिया गया है। वहीं, 20 प्रतिशत खर्च हो चुका है। योगी ने कहा कि ये हमारे प्रयासों का ही परिणाम है कि आज यूपी की अर्थव्यवस्था देश में दूसरे स्थान पर है। राज्य में प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी है और प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में भी सहायक हुआ है।

अब तक 16 से 20 लाख करोड़ का निवेश जमीन पर उतराः योगी
संबोधन के दौरान सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले प्रदेश के सामने पहचान का संकट था पर अब प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है। उत्तर प्रदेश में निवेश का माहौल बना है यही कारण है कि प्रदेश में 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं जिसमें से 16 से 20 लाख करोड़ रुपये के निवेश को जमीन पर उतारने में हमें सफलता प्राप्त हुई। इससे प्रदेश में सात लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया है। बीते 10 वर्षों में देश की प्रति व्यक्ति आय और जीडीपी बढ़ी है। उत्तर प्रदेश का देश की अर्थव्यवस्था के विकास में प्रमुख योगदान हो इसके लिए हम लगातार कार्ययोजना पर काम कर रहे हैं। हमारा विश्वास है कि भारत की विश्व में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में यूपी का बड़ा योगदान होगा। इसके लिए हम काम कर रहे है।

बजट का दायरा पिछले 7 वर्षों मे दोगुनाः योगी
सीएम योगी ने कहा कि अनुपूरक बजट पर चर्चा हो रही थी कि क्या जरूरत थी? हमको विरासत में जो उत्तर प्रदेश मिला था और आज जैसा उत्तर प्रदेश है उसके लिए श्रद्धेय वाजपेयी जी की पंक्तिय हैं...स्वप्न जो टूटे उसको गढ़े...बजट के बाद हमारा समय चुनाव में बीता, जो कार्य चल रहे थे चलते रहे, विभागों के 44% धनराशि रिलीज हुई, 20% से अधिक खर्च हुए। हमारा प्रयास है कि विकास की गति तीव्र हो, इसीलिए ये अनुपूरक बजट लाया गया, बजट का दायरा पिछले 7 वर्षों मे दोगुना हुआ।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!