Edited By Ramkesh,Updated: 23 Jun, 2023 08:01 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 के लोकसभा चुनाव में पटखनी देने के लिए साथ आये 15 विपक्षी दलों ने आपसी मनमुटाव और महत्वाकांक्षा को दरकिनार कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा उसके सहयोगी दलों के खिलाफ एक संयुक्त उम्मीदवार खड़ा करने पर सहमत होने का...
लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2024 के लोकसभा चुनाव में पटखनी देने के लिए साथ आये 15 विपक्षी दलों ने आपसी मनमुटाव और महत्वाकांक्षा को दरकिनार कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा उसके सहयोगी दलों के खिलाफ एक संयुक्त उम्मीदवार खड़ा करने पर सहमत होने का ऐलान किया है । इसे लेकर उत्तर प्रदेश डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष जम कर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पटना की बैठक में खोदा पहाड़ निकली चुहिया वाली कहातव सावित हुई है। बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकाला है।
केशव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतुत्च में अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। जिसकी परिवार की राजनीति खबरे में हैं वह आज बैठक कर रहे है। उन्होंने कहा कि साप और नेवला एक साथ नहीं रह सकते है। उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव में सपा और बसपा का गठबंधन हुआ था। आज बहुजन समाजवादी पार्टी उसका हिस्सा नहीं है। राष्ट्रीय लोक दल इस बैठक का हिस्सा नहीं है। जिन राजनीतिक दलों का नारा हुआ करता था कि कांग्रेस हटाओ देश बचाओ आज वह कांग्रेस के साथ है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि राजनीतिक नेता कांग्रेस की कठपुतली बनकर 2024 चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। इस बैठक में तमाम दल ऐसे दल भी हैं इनका एक भी सदस्य लोकसभा में पहुंचेगा या नहीं इसका पता नहीं। आज हिंदू सम्राट बालासाहेब ठाकरे की आत्मा करा रही होगी, उद्धव ठाकरे आज पटना की बैठक में शामिल हुए हैं। 2024 में जी समाजवादी पार्टी का खाता खुलने वाला नहीं है वह इस बैठक में हिस्सा है। बिहार के पटना में तमाम राजनीतिक दलों की की बैठक विफल साबित हुई है। भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन का 400 सीट का आंकड़ा पार करेगा। भारतीय जनता पार्टी की आंधी बहुत तेज है। एक बार फिर भाजपा की केन्द्र में सरकार बनेगी।
ये भी पढ़ें:- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा बयान, बोले- 'विपक्षी गठबंधन बुरी तरह होगा नाकाम, 2024 में बनेगी BJP सरकार'
UP News: उत्तर प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए पटना में आज विपक्षी दलों की बैठक हो रही है। इस बैठक को लेकर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन बुरी तरह नाकाम होगा और 2024 में बीजेपी (BJP) की ही सरकार बनेगी। लोकसभा चुनाव में भाजपा की ही जीत होगी।