भाभी से चक्कर...अवैध संबंध फिर शादी, पति को फूल बरसाकर देना पड़ा आशीर्वाद

Edited By Imran,Updated: 28 Jul, 2024 02:57 PM

sister in law took seven rounds with brother in law

जिले में बड़े भाई की शादी के एक साल बाद ही उसकी पत्नी से छोटे भाई ने शादी रचा ली। भाई ने भी खुशी-खुशी फूल बरसाकर आशीर्वाद देने लगा। दरअसल, बहादुर और सीमा की शादी पिछले साल मई में हुई थी। धूमधाम से शादी के बाद दोनों वैवाहिक जीवन का सुख उठा रहे थे।...

जौनपुर: जिले में बड़े भाई की शादी के एक साल बाद ही उसकी पत्नी से छोटे भाई ने शादी रचा ली। भाई ने भी खुशी-खुशी फूल बरसाकर आशीर्वाद देने लगा। दरअसल, बहादुर और सीमा की शादी पिछले साल मई में हुई थी। धूमधाम से शादी के बाद दोनों वैवाहिक जीवन का सुख उठा रहे थे। दोनों के बीच सब ठीक चल रहा था। इसी बीच पत्नी सीमा प्रेगनेंट हो गई जिसके बाद पति को शक होने लगा। राज खुला तो पता चला कि पत्नी का भाई के साथ चक्कर चल रहा था। जब बात फैल गई तो सबकी सहमती से देवर भाभी की शादी करा दी गई । 

मिली जानकारी के अनुसार, जौनपुर के बीबीपुर गांव के रहने वाले शिरोमणि गौतम के बेटे बहादुर गौतम की शादी पिछले साल मई 2023 को सरायख्वाजा क्षेत्र की रहने वाली सीमा गौतम के साथ हुई थी। कुछ महीनों के बाद बहादुर गौतम ने घर में जानकारी दी कि उसकी पत्नी सीमा का संबंध छोटे भाई सुंदर गौतम के साथ है। घर में हंगामा मच गया। धीरे-धीरे यह बात चारों तरफ फैल गई।

देवर-भाभी ने की कोर्ट मैरिज
इसके बाद परिवार और रिश्तेदारों की मर्जी से सीमा और सुंदर गौतम ने कोर्ट मैरिज कर ली। कोर्ट मैरिज करने के बाद दोनों ने एक स्थानीय मंदिर में जाकर सात फेरे लिए। मंदिर में सीमा और सुंदर की शादी में बहादुर गौतम भी बाराती बनकर पहुंचा। वहां मौजूद लोगों ने इस नए जोड़े को आशीर्वाद दिया।

यह भी पढें:-  'तुम्हारा बुलडोजर घुसेड़ दूंगा...' योगी प्रशासन के ऐक्शन पर तमतमाए BJP विधायक
यह भी पढें:- Agara News: पहले पीटा फिर चटवाया थूक, मैं भाजपा कार्यकर्ता हूं...सुनते ही भड़का दारोगा
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!