Edited By Anil Kapoor,Updated: 18 Sep, 2023 09:11 AM

Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां तालाब में नहाते समय डूबने से तीन लड़कों की मौत हो गई। मृतक लड़कों में 2 बच्चे चचेरे भाई थे और एक बच्चा....
Siddharthnagar News: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां तालाब में नहाते समय डूबने से तीन लड़कों की मौत हो गई। मृतक लड़कों में 2 बच्चे चचेरे भाई थे और एक बच्चा गांव का था। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। वहीं घटना का पता लगते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया।
तालाब में डूबने से तीन लड़कों की मौत
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, डुमरियागंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के रहने वाले गौरव (13), सागर (14) और नारायण (15) रविवार को तालाब में नहाने गए थे, तभी गहरे पानी में चले जाने की वजह से तीनों डूब गए। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों लड़कों के शव तालाब से निकलवाए और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे।
तीन बच्चों की मौत से पूरे गांव में छाया मातम
आपको बता दें कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची डुमरियागंज पुलिस मौके पर ग्रामीणों को इकट्ठा कर पंचनामा करते हुए लाश को परिजनों को सौंप दिया। तीन बच्चों की मौत से जहां घर में अफरा तफरी मच गई है। वहीं पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। मौके पर पहुंचे डुमरियागंज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि पूरे क्षेत्र के लिए यह बहुत दुखद घटना है। हमारी कोशिश रहेगी कि जो भी सरकारी लाभ इनके परिजनों को सरकार से मिलना है वह उसको दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे।