Edited By Mamta Yadav,Updated: 21 Jul, 2023 05:29 PM

उत्तर प्रदेश में हरदोई के पिहानी की चेयरमैन के वायरल वीडियो के मामले की जांच करने राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग की सदस्य डॉ अंजूबाला पिहानी पहुंची। यहां उन्होंने पीड़ित से भी बात की और बताया कि भविष्य में भी अगर उसे लगे कि उसके साथ गलत हुआ है तो अपने बयान...
Hardoi News: उत्तर प्रदेश में हरदोई के पिहानी की चेयरमैन के वायरल वीडियो के मामले की जांच करने राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग की सदस्य डॉ अंजूबाला पिहानी पहुंची। यहां उन्होंने पीड़ित से भी बात की और बताया कि भविष्य में भी अगर उसे लगे कि उसके साथ गलत हुआ है तो अपने बयान देकर शिकायत दर्ज करा सकता है।

दरअसल, कुछ दिन पहले पिहानी से चेयरमैन शाहीन बेगम का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक युवक उनके पैरों के पास गिरकर अपने किए की माफी मांग रहा था। जबकि वीडियो बनाने वाला व्यक्ति यह उससे कहता हुआ सुनाई दे रहा था कि तेज आवाज में माफी मांगो। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद कहा जा रहा था कि सफाई कर्मचारी है दलित वर्ग का है और किसी शिकायत पर उससे इस तरह का कृत्य कराया गया है। हालांकि नपाप अध्यक्ष और वीडियो में दिख रहे व्यक्ति के द्वारा साजिशन वीडियो बनाए जाने की बात कही गई थी। युवक का कहना था कि चेयरमैन उसकी मां के समान है लेकिन इस मामले में जब तूल पकड़ा तो मामले की जांच करने आज डॉ अंजू बाला पिहानी पहुंची थी।

चेयर पर्सन शाहीन बेगम के इस वीडियो के मामले में जांच करने के लिए पहुंची पूर्व सांसद व अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डॉक्टर अंजू बाला ने कहा कि वादी राजाराम न तो कोई पुलिस कार्रवाई चाहता है और न ही मुकदमा लिखवाना चाहता है। उन्होंने कहा कि राजाराम ने अपने बयान में कहा है कि वह चेयर पर्सन को मां रूप में मानता है। उन्होंने कहा कि लेकिन जिस तरह से वीडियो में दिखाया गया है वह गलत है फिर भी अगर भविष्य में कोई बयान देना चाहता है कि आपनी शिकायत दर्ज कराना चाहता है तो आयोग को दर्ज करा सकता है। इस दौरान जिलाधिकारी एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह, सीओशिल्पा कुमारी, कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।