CM Yogi के गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन आज, मिनी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का करेंगे लोकार्पण

Edited By Pooja Gill,Updated: 03 Jan, 2025 09:27 AM

second day of cm yogi s visit to gorakhpur

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर है। वह आज यानी शुक्रवार को गोरखपुर के पहले मिनी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। यह मिनी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स शहर के भाटी विहार कॉलोनी में बना है...

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर है। वह आज यानी शुक्रवार को गोरखपुर के पहले मिनी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करेंगे। यह मिनी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स शहर के भाटी विहार कॉलोनी में बना है। इसका निर्माण गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा दो एकड़ भूमि पर 5.23 करोड़ रुपये की लागत से मुख्यमंत्री योगी की विधायक निधि (विधानमंडल क्षेत्र विकास निधि) से कराया गया है।

युवाओं के लिए नई सौगात है मिनी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स
मिनी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य 24 जुलाई 2023 को शुरू हुआ था। अब इसके बन जाने से खेल प्रतिभाओं को अभ्यास के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म उपलब्ध हो गया है। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन का कहना है कि मिनी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स गोरखपुर के युवाओं के लिए नई सौगात है। मिनी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में इंडोर गेम्स के लिए जिम, एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक, बैडमिंटन कोर्ट, राइफल व पिस्टल शूटिंग रेंज, मल्टी परपज हाल आउटडोर गेम्स के लिए 300 मीटर का सिंथेटिक रनिंग ट्रैक, लॉन टेनिस कोर्ट आदि का निर्माण कराया गया है। यहां वॉलीबॉल, कुश्ती कोटर् और क्रिकेट नेट प्रैक्टिस रेंज भी बना है। खिलाड़ियों की सुविधा के लिए मिनी स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स में टॉयलेट ब्लॉक, पेयजल आदि की भी मुकम्मल व्यवस्था की गई है।

योगी रैन बसेरे का करेंगे लोकार्पण 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज तीन जनवरी को ही पूर्वाह्न काल ट्रासंपोटर्नगर (टीपीनगर) में नगर निगम द्वारा बनाए गए रैन बसेरे का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर गरीबों और असहायों के बीच कंबल वितरण भी करेंगे।

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास 
वहीं, सीएम योगी नए साल के दूसरे दिन गुरुवार को गोरखपुर में रोड कनेक्टिविटीए किसान हित और खाद्य एवं दवा सुरक्षा से जुड़ी 1533 करोड़ रुपये की नौ विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मिसाल के तौर पर गोरखपुर के बंद खाद कारखाने और पिपराइच की बंद चीनी मिल को देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने जहां इसे बंद कर दिया था और बेचने की तैयारी में थीं, वहीं डबल इंजन की सरकार ने इन्हें फिर से चला कर दिखा दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार में नए साल में उत्तर प्रदेश नई गति से विकास पथ पर आगे बढ़ेगा। यहां नौकरी और रोजगार के अवसर और तेजी से बढ़ेंगे और यहां के युवाओं को कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!