UP News: संभल हिंसा में गिरफ्तार 27 में से 25 आरोपियों को भेजा गया जेल, अन्य 2 से पुलिस हिरासत में पूछताछ जारी

Edited By Anil Kapoor,Updated: 27 Nov, 2024 12:52 PM

sambhal violence out of 27 arrested 25 accused were sent to jail

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हाल ही में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में से 25 को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है, जबकि 2 अन्य आरोपियों को पुलिस हिरासत में रखा गया है। इस...

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हाल ही में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 27 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में से 25 को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है, जबकि 2 अन्य आरोपियों को पुलिस हिरासत में रखा गया है। इस हिंसा में कई लोग घायल हुए थे और सार्वजनिक संपत्ति को भी नुकसान हुआ था।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि संभल जिले के एक इलाके में दो गुटों के बीच विवाद बढ़ने के बाद हिंसा भड़क गई थी। आरोप है कि इन गुटों के लोग एक-दूसरे पर पत्थर फेंक रहे थे और तोड़फोड़ कर रहे थे, जिससे कई लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की और आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज कर दी।

पुलिस ने कार्रवाई कर 27 लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने 27 लोगों को गिरफ्तार किया और सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। इनमें से 25 आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया, जबकि दो को और पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और हिंसा में शामिल बाकी लोगों की पहचान भी की जा रही है।

प्रशासन की नागरिकों से अपील- शांति बनाए रखें और अफवाहों से बचें
इस हिंसा के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और गश्त भी बढ़ा दी गई है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अफवाहों से बचें। वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस और प्रशासन का कहना है कि किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!