सहारनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक की चपेट में आने से दादा-पोती समेत तीन मरे, घबराए चालक ने क्लीनर को भी रौंदा
Edited By Mamta Yadav,Updated: 02 Apr, 2022 04:49 PM

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग और उसकी पोती समेत तीन लोगों की मौत हो गयी।
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के गागलहेड़ी क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग और उसकी पोती समेत तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि अंबाला-देहरादून हाइवे पर गांव भाभरी मोड़ के पास बीती रात यह हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से शामली के थाना बाबरी के गांव हिरणबाड़ा निवासी बाइक सवार राजबल (55) और उसकी सात वर्षीय पौत्री सृष्टि की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा होते ही ट्रक से क्लीनर हरिओम नीचे उतरा तभी वहां भीड़ जमा हो गई। घबराए ट्रक चालक ने ट्रक को पीछे हटाकर भागने का प्रयास किया कि उसी दौरान उसका क्लीनर हरिओम भी उसकी चपेट में आ गया। हरिओम की भी मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।
थानाध्यक्ष गागलहेड़ी सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भिजवाया। ट्रक पुलिस के कब्जे में है। पुलिस ट्रक चालक को गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी हुई है। दो दिन पहले ही कमिश्नर डा. लोकेश एम ने विभागीय अधिकारियों की बैठक में ट्रक हादसे रोकने के लिए प्रभावी उपाय किए जाने पर जोर दिया था।
Related Story

दर्दनाक हादसा; तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, महिला समेत 3 की मौत

पोती को भगा ले गया दादा, नाबालिग निकली 6 माह की गर्भवती, लोग बोले -घोर कलयुग!

शर्मानाक; 7 महीने तक दादा करता रहा पोती का शरीरिक शोषण; फिर लेकर हुआ फरार, किशोरी 6 महीने की गर्भवती

मथुरा में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने टेम्पो को मारी टक्कर, चार की मौत

स्कूल टाइम पर चला पुलिस का अभियान: सहारनपुर में नाबालिग चालकों के अभिभावकों पर लगाया 25-25 हजार का...

Mother's Day पर कलयुगी पोते ने दादी को कटार से काट डाला, निर्मम हत्या कर 20 मिनट तक शव को घूरता...

वायुसेना के जवान की दर्दनाक मौत: राइफल से चली गोली, क्या था खुदकुशी या कोई हादसा?

एक टक्कर, तीन लाशें... मुरादाबाद के भीषण हादसे ने सबको झकझोरा

सड़क किनारे बैंड का सामान समेटते नाबालिगों को कार ने कुचला, एक साथ जली 3 चिताएं... चालक फरार

ज्वेलर्स हत्याकांड मामले में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई, तीन चौकी प्रभारी समेत 6...