RRB Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, स्नातक अभ्यर्थियों के लिए RRB ने सेक्शन कंट्रोलर पदों पर निका​ली भर्ती

Edited By Ramkesh,Updated: 18 Sep, 2025 02:12 PM

rrb recruitment 2025 golden opportunity to get a job in railways

रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका रेलवे ने दिया है। दरअसल, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने सेक्शन कंट्रोलर पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 15 सितंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

यूपी डेस्क: रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए शानदार मौका रेलवे ने दिया है। दरअसल, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने सेक्शन कंट्रोलर पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 15 सितंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2025 निर्धारित है, जबकि फीस जमा करने की आखिरी तिथि 16 अक्टूबर 2025 है। आवेदन केवल आरआरबी के आधिकारिक पोर्टल rrbapply.gov.in  पर ही स्वीकार किए जाएंगे।

योग्यता एवं आयु सीमा
 इस पद के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (किसी भी विषय में) होना चाहिए। उसकी न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम 33 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को आधार मानकर की जाएगी।

पदों की संख्या
आप को बता दें कि कुल 368 पद हैं जिसके लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) आवेदन मांगे हैं। अगर आप भी योग्यता और शर्तें को पूरा करते हैं तुरंत ही आवेदन कर दें। नहीं आप के हाथ से ये मौका छूट जाएगा।

आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले rrbapply.gov.in  पर जाएं। “Create an Account” पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें। लॉगिन करने के बाद सभी आवश्यक डिटेल भरें। श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा कर फॉर्म सबमिट करें। आवेदन शुल्क एवं रिफंड नियम। अनारक्षित (UR), ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग: ₹500 एससी, एसटी, पीएच और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवार: ₹250 परीक्षा के पहले चरण के बाद –UR, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस को ₹400 वापस किए जाएंगे। एससी, एसटी, पीएच और महिला अभ्यर्थियों को पूरा शुल्क रिफंड होगा।

 

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!