RRB-NTPC Protest: प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई पर सपा का तंज, कहा- युवा पलट देंगे BJP सरकार

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 26 Jan, 2022 01:09 PM

rrb ntpc protest sp s taunt on police action on protesting

रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (RRB-NTPC) परीक्षा 2021 परिणाम के विरोध में जारी छात्रों का विरोध प्रदर्शन बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश अन्य हिस्सों में फैल गया है। प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार...

प्रयागराज: रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (RRB-NTPC) परीक्षा 2021 परिणाम के विरोध में जारी छात्रों का विरोध प्रदर्शन बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश अन्य हिस्सों में फैल गया है। प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को कई स्थानों पर रेल पटरियों पर धरना दिया जिससे राज्य में ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई। इसी कड़ी में प्रयाग स्टेशन पर भी छात्रों ने कल प्रदर्शन किया। इन प्रदर्शनकारी छात्रों को वहां से हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा।

 

इस प्रदर्शन पर अब राजनीतिक रंग चढ़ गया है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर लिखा, ‘प्रयागराज में एनटीपीसी के रिजल्ट को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटाने के लिए पुलिस द्वारा छोटा बघाड़ा लॉज में घुसकर निर्दोष विद्यार्थियों पर बर्बर लाठीचार्ज घोर निंदनीय! हर कदम पर दमन करने वाली भाजपा सरकार को युवा पलट देंगे इस बार। युवाओं का इंकलाब होगा 22 में बदलाव होगा।’

 

इसी कड़ी में प्रियंका गांधी ने इस घटना पर ट्वीट कर लिखा कि ‘गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अपने हक की बात कह रहे छात्र-छात्राओं के साथ डबल इंजन सरकार की पुलिस का व्यवहार देखिए। युवाओं के दमन के खिलाफ देश भर में इंकलाब होगा और भाजपा का अहंकार चूर-चूर होगा। युवा रोजगार का हक लेकर रहेंगे।’

बता दें कि पुलिसिया कार्रवाई के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें पुलिसकर्मी हॉस्टल में घुसकर प्रदर्शनकारी छात्रों को पीटते दिख रहे हैं। वीडियो में कोई पुलिसकर्मी बंदूक की बट से दरवाजा तोड़ने की कोशिश करता दिख रहा तो कोई लातों से दरवाजा तोड़ता दिख रहा है। एक दूसरी वीडियो में  पुलिसकर्मी छात्रों को बारी-बारी से उनके कमरे से निकाल रहे हैं और डंडों से पीटकर नीचे भेजते दिख रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वे हर उपद्रवी को ढूंढ रहे हैं, जिसने शहर में अराजकता फैलाने का प्रयास किया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!