रामपुर में रेलवे ट्रैक पर हुए हादसे कारण ट्रेनों के बदले रूट, यात्री हुए परेशान

Edited By Ramkesh,Updated: 16 Aug, 2022 05:18 PM

routes instead of trains passengers upset

उत्तर प्रदेश के बरेली में आज सुबह करीब 3:30 बजे रामपुर में रेलवे ट्रैक पर एक हादसा हो गया था। जिसमें एक ट्रक बेकाबू होकर रेलवे ट्रैक पर जा गिरा था। जिसके कारण लोको पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकना पड़ा..

बरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली में आज सुबह करीब 3:30 बजे रामपुर में रेलवे ट्रैक पर एक हादसा हो गया था। जिसमें एक ट्रक बेकाबू होकर रेलवे ट्रैक पर जा गिरा था। जिसके कारण लोको पायलट को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोकना पड़ा। जिसके कारण ट्रेनों की यातायात धीमी पड़ गई और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ गया।

बता दें कि इस हादसे के बाद ट्रेनों की रफ्तार थम जाने से बरेली जंक्शन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्री काफी परेशान हुए। वह पूछताछ केंद्र पर जाकर अपनी ट्रेनों की जानकारी लेते रहे। सुबह करीब 11 बजे के बाद रेल यातायात पूरी तरह से बहाल हो पाया। कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कई ट्रेनों को रास्ता बदलकर चलाया गया है। अप लाइन की कई ट्रेनों को बरेली कैंट स्टेशन से चलाया गया। जिसके चलते 22419 सुहेलदेव एक्सप्रेस, 14673 शहीद एक्सप्रेस,13006 अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस, 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस, 22356 चंडीगढ़ पाटलिपुत्र एक्सप्रेस आदि ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया।

वहीं 12232 चंडीगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस,15532 जनसाधारण एक्सप्रेस,13019 बाघ एक्सप्रेस जैसी ट्रेन अलग अलग स्टेशनों पर खड़ी हो गईं। जिसके कारण यह ट्रेनें घंटों लेट रहीं। बरेली जंक्शन से चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की पूरी यात्रा को रद्द कर दिया गया। यह ट्रेन बरेली जंक्शन से नहीं चली जिससे यात्रियों में आक्रोश था। आरक्षण कार्यालय में टिकट रद्द कराने के लिए अतिरिक्त काउंटर खोले गए। आला हजरत एक्सप्रेस को करीब 2 घंटे की देरी से सुबह 8 बजकर 46 मिनट पर प्लेटफार्म नंबर 3 से रवाना किया गया। ऐसे काफी समय तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!