Baghpat News: साफ-सफ़ाई को तरसती महापुरषों की प्रतिमाओं को संवारने निकला रिटायर्ड फौजी, दिया स्वच्छता का संदेश

Edited By Mamta Yadav,Updated: 12 Jan, 2025 04:01 PM

retired soldier went out to decorate the statues of great men who yearn

महापुरुषों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए शहर-शहर, गांव-गांव महापुरुषों की प्रतिमाएं लगाई जाती है और प्रतिमा स्थापित करने के बाद ज्यादतर प्रतिमाओं को भुला दिया जाता है। वर्ष में एक-दो बार पुण्य तिथि या जयंती पर महापुरुषों की प्रतिमाओं को साफ किया...

Baghpat News, (विवेक कौशिक): महापुरुषों के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए शहर-शहर, गांव-गांव महापुरुषों की प्रतिमाएं लगाई जाती है और प्रतिमा स्थापित करने के बाद ज्यादतर प्रतिमाओं को भुला दिया जाता है। वर्ष में एक-दो बार पुण्य तिथि या जयंती पर महापुरुषों की प्रतिमाओं को साफ किया जाता है और फोटो सेशन होने के बाद फिर इन महापुरुषों की प्रतिमाओं की बदहाली शुरू हो जाती है और हम जाने अंजाने में अपने महापुरुषों का सम्मान नहीं बल्कि अपमान करते हैं।
PunjabKesari
बागपत में स्थापित करीब डेढ़ दर्जन प्रतिमाओं को सँवारने की मुहिम एक रिटायर्ड फौजी ने शुरू की है। रिटायर्ड फौजी सुभाष चंद ने जनपद के बड़ौत में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा की सफ़ाई करके अपनी इस मुहिम की शुरूवात की इसके बाद देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू सहित अनेक प्रतिमाओं की साफ-सफ़ाई की।
PunjabKesari
रिटायर्ड फौजी सुभाष चन्द का कहना कि महापुरुषों की प्रतिमाएं जहां भी खराब हालात में होंगी वह वहीं पहुँच कर उनकी साफ-सफ़ाई करेंगे। पूर्व फौजी ने कहा कि उनहोंने ठान लिया है कि वह रोजाना महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफ़ाई करके ही अपने दिन की शुरूवात किया करेंगे। पूर्व फौजी सुभाष चंद ने बताया कि देश की सीमाओ पर देश की रक्षा के लिए बलिदान हुए सैनिकों की प्रतिमाओं को भी साफ सुथरा किया जायेगा।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!