राजभर ने बीजेपी की बढ़ाई टेंशन, कहा- अपने दम पर पंचायत चुनाव लड़ेगी सुभासपा

Edited By Ramkesh,Updated: 27 May, 2025 07:36 PM

rajbhar increased bjp s tension said subhaspa will contest panchayat

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने जिले के हरिऔध कला केंद्र में पदाधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक में शामिल हुए। इस दौरान पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला।...

आजमगढ़ (शुभम सिंह ): सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने जिले के हरिऔध कला केंद्र में पदाधिकारियों के साथ आयोजित एक बैठक में शामिल हुए। इस दौरान पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो अपने बाप का नहीं वह किसी का नहीं हो सकता है। सरकार के मंत्री ने सपा द्वारा डीएनए पर लगातार किए जा रहे हमलों का जवाब देते हुए कहा कि राजनीति में आरोप प्रत्यारोप होते हैं पर इतनी गिरावट नहीं होती है।

उन्होंने कहा कि आने वाले पंचायत के चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी और इसको लेकर लगातार जिले की पांच विधानसभा सीटों पर धरातल पर काम किया जा रहा है। जिससे संगठन को धार दी जा सके। हम तरसते थे कि हमारी सड़क नाली नहीं बन रही है। सपा बसपा कांग्रेस के लोग भाजपा का नाम ना ले तो उनका काम खत्म हो जाएगा।

उन्होंने भाजपा सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि पहली बार भाजपा की सरकार में 51 मुस्लिम आईएएस बने हैं। जबकि समाजवादी पार्टी की सरकार में 86 में से 56 यादव एसडीम बनाए गए थे।ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष द्वारा लगातार उठाया जा रहे सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर से पूरे देश को अपनी सेना पर गर्व है। जिस तरह से हमारे देश के जवानों ने पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर जाकर आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त किया। और आज पाकिस्तान खुद इस बात का सबूत दे रहा है। ऐसे में विपक्ष के मुंह पर ताला पड़ गया है। वहीं बिहार की सियासत से जुड़े एक सवाल के जवाब में सरकार के मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा किया उनकी पार्टी का सवाल है। उन्हीं से इस विषय पर पूछे तो बेहतर होगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!