Edited By Ramkesh,Updated: 16 May, 2025 12:20 PM

राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित हुई पांचवी भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में ईशान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस चैंपियनशिप में 40 जिलों के 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने...
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित हुई पांचवी भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में ईशान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस चैंपियनशिप में 40 जिलों के 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने 148 स्वर्ण पदक जीते हैं।
उत्तर प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह शैलू व सचिव राजकुमार ने बताया कि इस चैंपियनशिप में मेजबान लखनऊ सहित 40 जिलों के 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उनके साथ अन्य कई भाजपा के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।