Edited By Pooja Gill,Updated: 03 Aug, 2023 09:08 AM

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले कुछ दिनों से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। कल भी यूपी के कई जिलों में बारिश हुई और आज भी बारिस की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के...
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। पिछले कुछ दिनों से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। कल भी यूपी के कई जिलों में बारिश हुई और आज भी बारिस की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज यानी 3 अगस्त को प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी यूपी के कई इलाकों में बरसात होगी। IMD के अनुसार अगले तीन दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं आने वाला और बारिश का यह सिलसिला आने वाली 6 अगस्त तक जारी रहेगा।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज यूपी में भारी बारिश होगी। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। बुधवार को भी लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में जमकर बरसात हुई। जिसकी वजह से कई जगह जलजमाव हो गया है। लोगों को बाहर निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सड़कों पर जगह-जगह जाम में लोग फंसे रहे। वहीं, अगले दो दिन तक प्रदेश में कई इलाकों में जमकर बारिश होने की संभावना है। जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ेंः नूंह हिंसा के विरोध में हिंदू संगठनों ने निकाला विरोध मार्च, मृतकों के परिवार को 1 करोड़ और घायलों को 20 लाख मुआवजा देने की मांग

6 अगस्त तक होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय होने से किसानों की उम्मीद जाग गई है। बारिश कम होने से फसलें खराब हो रही थी, लेकिन अब फिर बारिश शुरू हो गई है, जिससे किसानों के मायूस चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है। किसानों को अब अगस्त से उम्मीद है। पूर्वांचल और मध्य उत्तर प्रदेश में उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हुई है। यूपी के 41 जिलों में सूखा पड़ने का आसार है। लेकिन अब अगस्त महीने में हो रही बारिश से कुछ आस लगाई जा सकती है। आज लखनऊ, बांदा समेत कई जिलों में बरसात होगी और 6 अगस्त तक जारी रहेगी।