Edited By PTI News Agency,Updated: 22 May, 2023 09:21 AM

नोएडा, 22 मई (भाषा) नोएडा थाना फेस-2 क्षेत्र के हौजरी कॉम्पलेक्स स्थित एक कंपनी के परिसर में रविवार की शाम आग लग गई। घटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग की 18 गाड़ियों ने छह घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया।
नोएडा, 22 मई (भाषा) नोएडा थाना फेस-2 क्षेत्र के हौजरी कॉम्पलेक्स स्थित एक कंपनी के परिसर में रविवार की शाम आग लग गई। घटनास्थल पर पहुंची दमकल विभाग की 18 गाड़ियों ने छह घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू किया।
मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
उन्होंने बताया कि आग भूतल पर लगी और बेसमेंट व प्रथम तल पर फैल गई। चौबे ने कहा कि आग बुझाने के लिए गाजियाबाद, मेरठ, बागपत से फायर पुलिस की गाड़ियां बुलाई गई थीं।
उन्होंने बताया कि जहां पर आग लगी थी वहां पर केमिकल व सिंथेटिक कपड़े भरे हुए थे, जिसकी वजह से आग को बुझाने के लिए एएफएफ फॉम का इस्तेमाल करना पड़ा।
सीएफओ ने बताया कि फायर पुलिस आग लगने के कारणों और आग से हुए नुकसान का आकलन कर रही है।
सं
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।