UP में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां शुरू, 15 से 21 जून तक हर जिले में होगा 'योग सप्ताह' का आयोजन

Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Jun, 2024 09:24 AM

preparations for international yoga day begin

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के बीच आगामी 15 से 21 जून तक राज्य के हर जिले में 'योग सप्ताह' का आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि आगामी 21 जून को मनाये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस...

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के बीच आगामी 15 से 21 जून तक राज्य के हर जिले में 'योग सप्ताह' का आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि आगामी 21 जून को मनाये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संबंध में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। मुख्य सचिव ने बैठक में निर्देश दिए उत्तर प्रदेश के हर जिले में आगामी 15 से 21 जून तक योग सप्ताह का आयोजन किया जाए।

'कार्यक्रम से पूर्व चलाया जाए स्वच्छता अभियान'
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कहा कि यह आयोजन जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसीलों, विकास खंडों और ग्राम पंचायतों के स्तर पर भी कराया जाए। सम्बन्धित जिलों के प्रभारी मंत्रियों की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। योगाभ्यास कार्यक्रम के लिए सभी प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। कार्यक्रम से पूर्व सभी ग्राम पंचायत व नगर निकायों में स्वच्छता अभियान चलाया जाए।

'योग स्वयं एवं समाज के लिए'
मुख्य सचिव ने कहा कि वाई-ब्रेक प्रोटोकॉल/ऐप के जरिये सभी सरकारी कार्यालयों में अभ्यास कराया जाये। सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम के लिए प्राचीन सांस्कृतिक पर्यटन स्थल, ऐतिहासिक महत्व के स्थान, प्रमुख नदियों, झीलों, तालाबों के किनारे, सभी अमृत सरोवरों एवं प्रमुख नैसर्गिक सौन्दर्य से परिपूर्ण स्थलों को चयन में प्राथमिकता दी जाये। उन्होंने कहा कि इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम 'योग स्वयं एवं समाज के लिए' है। बैठक में वाई-ब्रेक प्रोटोकॉल के तहत मुख्य सचिव समेत उपस्थित सभी अधिकारियों ने सीट पर बैठे-बैठे योगाभ्यास भी किया।

यह भी पढ़ेंः UP Police में आउटसोर्सिंग से होगी भर्ती...सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पत्र, पुलिस विभाग ने दी सफाई
उत्तर प्रदेश पुलिस में कुछ पदों पर आउटसोर्सिंग से भर्ती के लिए एक आधिकारिक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसके बाद हड़कंप मच गया और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। बवाल खड़ा होने के बाद इस वायरल पत्र को लेकर पुलिस विभाग की तरफ से सफाई दी गई है। 

 

 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!