'UP की बदली तस्वीर, रेड टेप कल्चर बना रेड कार्पेट कल्चर', ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बोले PM मोदी

Edited By Harman Kaur,Updated: 19 Feb, 2024 04:47 PM

pm modi spoke at the ground breaking ceremony

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0) के जरिए उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की 14 हजार से अधिक परियोजनाओं का शुभारंभ.....

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी 4.0) के जरिए उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की 14 हजार से अधिक परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के कार्यकाल में पिछले 7 सालों में उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली है और दशकों से यहां व्याप्त रेड टेप कल्चर आज रेड कारपेट कल्चर में तब्दील हो चुका है। पीएम मोदी ने कहा कि बीते सात वर्षों में यूपी में व्यापार, विकास और विश्वास का माहौल बना है। सात आठ वर्ष पहले हम सोच भी नहीं सकते थे कि उत्तर प्रदेश में भी निवेश और नौकरियों को लेकर ऐसा माहौल बनेगा। चारों तरफ अपराध, दंगे, छीना-झपटी... यहीं खबरें आती रहती थी। उस दौरान अगर कोई कहता कि यूपी को विकसित बनाएंगे तो कोई सुनने को भी तैयार नहीं होता, लेकिन आज देखिए लाखों-करोड़ का निवेश उत्तर प्रदेश की धरती पर उतर रहा है।
PunjabKesari
'7 वर्षों में यूपी में अपराध कम तो हुआ है, संस्कृति का विकास हुआ है'
उन्होंने कहा कि ‘‘ यूपी का सांसद होने के नाते मुझे सबसे ज्यादा आनंद होता है। हजारों परियोजनाओं पर काम शुरु हो रहा है। ये जो उद्योग लग रहे है वो यूपी की तस्वीर बदलने वाले है। इसके लिए मै यहां आए सभी निवेशकों को और विशेषकर यूपी के युवाओं को बधाई देता हूं।'' पीएम मोदी ने कहा कि बीते सात वर्षों में यूपी में अपराध कम तो हुआ है, संस्कृति का विकास हुआ है। व्यापार विकास और विश्वास का माहौल बना है। डबल इंजन सरकार ने दिखाया है कि बदलाव की नीयत है तो उसे कोई रोक नहीं सकता है। यूपी में एक्सपोर्ट दो गुना हो चुका है। बिजली उत्पादन की दिशा में उत्तर प्रदेश सबसे तेज गति से काम से कर रहा है। यूपी वो राज्य है जहां देश के सबसे ज्यादा एक्सप्रेस वे है। सबसे ज्यादा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। देश की पहली रैपिड रेल यूपी में चल रही है। वेस्टर्न डेडीकेट रेल कॉरिडोर और ईस्टर्न डेडीकेटेड रेल कॉरिडोर भी यूपी से होकर गुजरता है। इससे यूपी में आवाजाही आसान हो रही है। ट्रांसपोटर्शन सस्ता हुआ है।
PunjabKesari
'हर देश भारत की ग्रोथ इकोनामी को लेकर आश्वस्त है'
 उन्होंने कहा कि आज दुनिया में कहीं भी जाएं, वहां भारत को लेकर सकारात्मकता दिख रही है। हर देश भारत की ग्रोथ इकोनामी को लेकर आश्वस्त है। भरोसे से भरा हुआ है। देश में मोदी की गारंटी की बहुत चर्चा है मगर आज सारी दुनिया भारत को बेहतर रिटर्न की गारंटी मान रही है। श्री मोदी ने कहा कि चुनाव के नजदीक लोग नये निवेश से बचते है लेकिन भारत ने यह धारणा भी तोड दी है। दुनिया भर के निवेशकों को भारत की नीतियों पर पूरा भरोसा है। यही विश्वास लखनऊ में भी झलक रहा है। नये भारत की बात करता हूं तो नयी सोच भी चाहिये। देश की आजादी के बाद दशकों तक कुछ लोगों की सोच थी कि देश के नागरिकों को जैसे तैसे गुजारा कराओ, उन्हे हर मूलभूत सुविधा न मिले। मध्यम वर्गीय की बात करते हुये श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने गरीबों के लिये चार करोड पक्के घर बनाये है लेकिन शहरों रहने वाले मध्यम वर्गीय परिवारों को अपना आशियाना बनाने के लिये साठ हजार करोड रुपये की मदद भी की है। शहरों में रहने वाले 32 लाख मध्यम वर्गीय परिवारों को ब्याज में छूट मिली है। इनमें डेढ लाख परिवार यूपी के है। आयकर में छूट का लाभ भी मध्यम वर्गीय को मिला है। 2014 से पहले दो लाख रूपये की आय पर आयकर लगता है लेकिन अब सात लाख की आय पर आयकर नहीं देना पड़ता। इससे मध्यम वर्गीय के हजारों करोड रुपये बचे है।
PunjabKesari
UP में भारत का सबसे बड़ा टूरिज्म हब बनने का सामर्थ्य है: PM मोदी
PM मोदी ने कहा कि डबल इंजन सरकार का मकसद है कि कोई भी लाभार्थी सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे। हमने यूपी में ईज आफ लिविंग और ईज आफ डूइंग बिजिनेस पर समान बल दिया है। डबल इंजन सरकार का मकसद है कि कोई भी लाभार्थी, किसी भी सरकारी योजना से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में लोगों को अपने ही लाभ पाने के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ती थी। एक खिड़की से दूसरी खिड़की तक भागदौड़ करनी पड़ती थी। अब हमारी सरकार खुद गरीब के दरवाजे पर आ रही है। जब तक हर लाभार्थी को उसका हक नहीं मिल जाता, हमारी सरकार शांत नहीं बैठेगी। उन्होंने कहा कि शहरों में जो हमारे रेहड़ी-पटरी वाले भाई बहन होते हैं, उनके बारे में पहले किसी ने नहीं सोचा। हमारी सरकार इन लोगों के लिए पीएम स्वनिधि योजना लेकर आई, अब तक देश भर के रेहड़ी-पटरी वालों को 10 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यूपी में भारत का सबसे बड़ा टूरिज्म हब बनने का सामर्थ्य है। आज देश का हर व्यक्ति वाराणसी और अयोध्या आना चाहता है। हर दिन लाखों लोग इन स्थानों पर दर्शन के लिए आ रहे हैं। इस कारण यूपी में छोटे उद्यमियों, एयरलाइन्स कंपनियों, होटल, रेस्टोरेंट वालों के लिए अभूतपूर्व अवसर बन रहे हैं। मैं देश के सभी टूरिस्टों से आग्रह करता हूं कि आप जब टूर पर जाने के लिए बजट बनाएं, तो उसमें से दस प्रतिशत बजट जिस जगह पर जा रहे हैं, वहां से कुछ न कुछ खरीदने के लिए रखें।
PunjabKesari
इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी' के अलावा उद्योग जगत की कई नामचीन हस्तियां और प्रतिनिधि मौजूद थे। यह योगी सरकार का चौथा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह है। इससे पहले योगी सरकार तीन ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित कर चुकी है। जिसके माध्यम से प्रदेश में 2.10 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश धरातल पर उतारा गया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने फरवरी-2018 में पहली बार यूपी इन्वेस्टर्स समिट का सफलतापूर्वक आयोजन किया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!