PM मोदी IIT के दीक्षांत समारोह में हुुए शामिल, आज कानपुर को दिए मेट्रो की सौगात

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 28 Dec, 2021 03:43 PM

pm modi reaches kanpur today will give gift of kanpur metro

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी ने उनका स्वागत किया। इसके बद सड़क मार्ग से IIT कानपुर पहुंचे और  दीक्षांत समारोह में शामिल हुए।

कानपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी ने उनका स्वागत किया। इसके बद सड़क मार्ग से IIT कानपुर पहुंचे और  दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। 
PunjabKesari

पीएम मोदी आज कानपुर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। यह आईआईटी कानपुर से मोती झील तक पूरा 9 किलोमीटर लंबा खंड है। इस दौरान प्रधानमंत्री कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का निरीक्षण कियाऔर आईआईटी मेट्रो स्टेशन से गीता नगर तक मेट्रो की सवारी की। कानपुर में मेट्रो रेल परियोजना की पूरी लंबाई 32 किलोमीटर है, और इसे 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जा रहा है। इसके साथ ही लखनऊ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के बाद कानपुर, मेट्रो सेवा से लैस होने वाला प्रदेश का पांचवां शहर हो जायेगा।

वहीं,दीक्षांत समारोह के बाद दोपहर 12:25 बजे प्रधानमंत्री मोदी नवनिर्मित आईआईटी मेट्रो स्टेशन पहुंचें। कानपुर में मेट्रो रेल सेवा के औपचारिक उद्घाटन से पहले मोदी अगले दस मिनट तक कानपुर मेट्रो रेल परियोजना के कामों से जुड़ी एक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन का दावा है कि कानपुर मेट्रो रेल परियोजना, देश में सबसे कम समय में बन कर तैयार हुयी है।      


प्रधानमंत्री मोदी इसके बाद 12:35 आईआईटी मेट्रो स्टेशन से मेट्रो की सवारी कर मेट्रो रेल के काम का निरीक्षण करते हुये 12:45 बजे गीता नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचें। यहां से वह 12:55 बजे सीएसए विश्वविद्यालय स्थित हेलीपैड पहुंच कर हेलीकॉप्टर द्वारा 1:20 बजे निरालानगर स्थित रेलवे ग्राउंड पहुंचेंगे, जहां वह दिन में 1:30 बजे से 2:45 बजे तक कानपुर मेट्रो रेल परियोजना का लोकार्पण किया। इस दौरान वह ‘बीना-पनकी पाइपलाइन परियोजना' को भी राष्ट्र को समर्पित किया।      

कार्यक्रम के समापन के बाद प्रधानमंत्री दिन में 3:00 बजे हेलीकॉप्टर से चकेरी हवाईअड्डे के लिये प्रस्थान करेंगे। जहां मुख्यमंत्री 3:30 बजे प्रधानमंत्री को दिल्ली के लिये विदा करेंगे।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!