उज्ज्वला योजना की लाभार्थी मीरा से मिले PM मोदी, दलित परिवार के घर किया भोजन
Edited By Harman Kaur,Updated: 30 Dec, 2023 01:13 PM

अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'अयोध्या धाम जंक्शन' का उद्घाटन करने के बाद राजघाट मोहल्ले के निवासी दलित धनीराम माझी के घर पहुंचे। जहां उन्होंने धनीराम माझी से मुलाकात करने के बाद उनके घर भोजन किया
अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'अयोध्या धाम जंक्शन' का उद्घाटन करने के बाद राजघाट मोहल्ले के निवासी दलित धनीराम माझी के घर पहुंचे। जहां उन्होंने धनीराम माझी से मुलाकात करने के बाद उनके घर भोजन किया। इसके बाद पीएम मोदी नवनिर्मित हवाई अड्डे के लोकार्पण समेत विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देकर धर्मनगरी के विकास को एक नई दिशा प्रदान करेंगे। पीएम मोदी अयोध्या में करीब चार घंटे के संक्षिप्त प्रवास के दौरान 15 हजार 700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद पीएम मोदी रैन बसेरा जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें... PM Modi Ayodhya Visit Live: PM मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, जय श्री राम की गुंज के बीच 'अयोध्या धाम जंक्शन' का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को अयोध्या पहुंचे। यह चौथा मौका है जब प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी भगवान राम की नगरी में आए हैं। पीएम मोदी के एयरपोर्ट पहुंचते ही सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद पीएम मोदी ने मेगा रोड शो में हिस्सा लिया। पीएम के रोड शो में जनसैलाब देखने को मिला है।
लोगों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। लोग पीएम पर पुष्पवर्षा कर रहे हैं। वहीं महिलाएं आरती उतार रही हैं। मोदी अयोध्या में करीब चार घंटे के संक्षिप्त प्रवास के दौरान 15 हजार 700 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 10 बज कर 50 मिनट पर अयोध्या हवाई अड्डा पहुंच गए थे।