Edited By Ramkesh,Updated: 13 Sep, 2023 02:48 PM

जिले में नशीली दवा खिलाकर एक महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में एक ‘पैथोलॉजी' संचालक को गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने मंगलवार को बताया कि जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने सोमवार को कर्नलगंज थाने में एक...
गोंडा: जिले में नशीली दवा खिलाकर एक महिला से दुष्कर्म करने के आरोप में एक ‘पैथोलॉजी' संचालक को गिरफ्तार किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने मंगलवार को बताया कि जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने सोमवार को कर्नलगंज थाने में एक पैथालॉजी सेंटर के संचालक नईम उर्फ सोनू के विरुद्ध नशीली दवा खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि महिला ने आरोप लगाया है कि पिछले महीने 31 अगस्त को वह अपने एक परिचित के साथ अपनी जांच कराने के लिए पैथालॉजी गई थी, जहां नईम ने उसे नशीली दवा खिलाकर बेहोश कर दिया और दुष्कर्म करके वीडियो बना लिया।
शिवराज ने बताया कि महिला का इल्जाम है कि होश में आने के बाद विरोध करने पर नईम ने धमकाते हुए कहा कि अगर वह इस बारे में किसी को बताएगी तो उस अश्लील वीडियो को उसके पति के पास भेज देगा और सोशल मीडिया पर डाल देगा। आरोप है कि नईम ने महिला को डरा धमकाकर धन की भी मांग की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने नईम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे आज गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।
ये भी पढ़ें:- छिपकली गिरी चाय पीने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हालात नाजुक, CHC में चल रहा इलाज
कानपुर देहात: यूपी के कानपुर देहात में उस वक्त हड़कम मच गया। जहां चाय बनाते समय उसमें अचानक छिपकली गिर गई। इसकी जानकारी न होने के चलते यही छिपकली गिरी हुई चाय लोगों ने पी ली। जिसके चलते चाय पीने से एक ही परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। सभी की हालत नाजुक बनी हुई है। जिन्हें ग्रामीणों द्वारा 108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झींझक में भर्ती कराया गया है, सभी का उपचार चल रहा है।