चालाकी फेल! ट्रेन दुर्घटना में गंवाए दोनों पैर, अब बीमा कंपनी को 6 फीसदी ब्याज के साथ युवक को 51 लाख रुपए देने का आदेश

Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 Mar, 2025 06:33 AM

order to give rs 51 lakh to person who lost both legs in train accident

Agra News: जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने बीमा कंपनी को शहर के एक व्यक्ति को 51 लाख रुपए 6 फीसदी ब्याज के साथ अदा करने का आदेश दिया है, जिसने 6 साल पहले एक रेल हादसे में अपने दोनों पैर गंवा दिए थे। यह जानकारी एक वकील ने शुक्रवार को दी। वकील ने...

Agra News: जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने बीमा कंपनी को शहर के एक व्यक्ति को 51 लाख रुपए 6 फीसदी ब्याज के साथ अदा करने का आदेश दिया है, जिसने 6 साल पहले एक रेल हादसे में अपने दोनों पैर गंवा दिए थे। यह जानकारी एक वकील ने शुक्रवार को दी। वकील ने बताया कि उक्त रेल हादसे में प्रांजल गुप्ता के दोनों पैर कट गए थे। उन्होंने बताया कि जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने यह फैसला बीमा कंपनी के खिलाफ दिया जिसने प्रांजल गुप्ता का दावा रद्द कर दिया था।

आयोग ने कंपनी को उक्त राशि पर 6 प्रतिशत ब्याज देने का भी दिया निर्देश
मिली जानकारी के मुताबिक, वकील ने बताया कि आयोग ने कंपनी को उक्त राशि पर 6 प्रतिशत ब्याज देने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि आगरा निवासी प्रांजल गुप्ता 27 दिसंबर, 2019 को कालिंदी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे और उस दौरान वे हाथरस जंक्शन के पास गिर गए और उनके दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं। गुप्ता का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील कायम सिंह ने बताया कि उपचार के दौरान सेप्टिक संक्रमण होने के कारण चिकित्सकों को प्रांजल गुप्ता के घुटने के नीचे से दोनों पैर काटने पड़े।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सिंह ने बताया कि दुर्घटना के समय गुप्ता के पास नीवा बूपा इंश्योरेंस (पूर्व में मैक्स बूपा) की एक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी थी, जो उन्होंने 29 मार्च, 2019 को ली थी और यह 28 मार्च, 2020 तक वैध थी। सिंह ने बताया कि हालांकि जब गुप्ता ने दावा दायर किया, तो बीमा कंपनी ने विभिन्न आधारों पर इसे अस्वीकार कर दिया। सिंह ने कहा कि हाल ही में, अध्यक्ष सर्वेश कुमार और सदस्य राजीव सिंह के नेतृत्व में जिला उपभोक्ता आयोग ने फैसला सुनाया कि नीवा बूपा को प्रांजल गुप्ता को ब्याज सहित 51 लाख रुपए का भुगतान करना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!