Edited By Ramkesh,Updated: 23 May, 2025 01:34 PM

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने विधान सभा चुनाव 2027 से पहले बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद रानीतिक हलचल तेज हो गई। दरअसल, कांग्रेस नेता और सांसद इमरान मसूद ने सहारनपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया...
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने विधान सभा चुनाव 2027 से पहले बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद रानीतिक हलचल तेज हो गई। दरअसल, कांग्रेस नेता और सांसद इमरान मसूद ने सहारनपुर में साफ कहा कि कांग्रेस अब किसी और पार्टी के सहारे चुनाव नहीं लड़ना चाहती।
उन्होंने कहा, "हम अपने संगठन को मजबूत कर रहे हैं। अब बार-बार बैसाखी का सहारा नहीं लिया जाएगा।" उन्होंने 80-17 के पुराने फॉर्मूले को खारिज करते हुए कहा कि अब वह काम नहीं आएगा। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या 2027 का चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ना कांग्रेस के लिए फायदेमंद होगा, तो मसूद ने कहा, "अभी कुछ भी कहना जल्दीबाज़ी होगी। फिलहाल हम अपनी पार्टी की तैयारी पर ध्यान दे रहे हैं।"
पीओके पर बयान उन्होंने कहा कि "अगर सीजफायर नहीं होता, तो आज पीओके भारत का हिस्सा होता" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर भी इमरान मसूद ने प्रतिक्रिया दी जिसमें पीएम ने कहा था कि जो 'सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिला दिया गया'। इस पर मसूद ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) भारत में शामिल होगा, लेकिन सीजफायर की घोषणा कर दी गई। उन्होंने कहा, "हमारी सेना पीओके में घुस गई थी। बस बटन दबाना बाकी था, लेकिन सरकार ने सीजफायर का बटन दबा दिया। अगर सीजफायर न होता, तो आज पीओके भारत का होता।"