Edited By Ramkesh,Updated: 27 Dec, 2024 04:53 PM
जिले में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए कोट पूर्वी मोहल्ले में स्थित शाही जामा मस्जिद के सामने नयी चौकी बनाने का फैसला लिया है, जिसके तहत जमीन की नपाई काम काम शुरू हो गया है। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने यह...
संभल: जिले में 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए कोट पूर्वी मोहल्ले में स्थित शाही जामा मस्जिद के सामने नयी चौकी बनाने का फैसला लिया है, जिसके तहत जमीन की नपाई काम काम शुरू हो गया है। अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र ने यह जानकारी दी। हालांकि चौकी का नाम क्या होगा इसे लेकर उन्होंने अभी कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। संभल में सुरक्षा की दृष्टि से नयी पुलिस चौकी का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जहां 24 घंटे पुलिस तैनात रहेगी।
शाही मस्जिद सर्वेक्षण के दौरान भड़की थी हिंसा
उल्लेखनीय है कि 24 नवंबर को शाही मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। पुलिस के कुछ अधिकारियों को भी चोटें आईं और कई जवान भी घायल हो गए थे। हिंसा में दर्जनों अन्य लोग भी घायल हुए थे। इसके बाद पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने कार्यवाही रोकने के लिए कहा था
इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने 29 नवंबर को संभल की सुनवाई अदालत से मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद और उसके सर्वे से जुड़े मामले की कार्रवाई रोकने के लिए कहा था। इसके अलावा प्रदेश सरकार को हिंसा प्रभावित क्षेत्र में शांति और सद्भाव बनाए रखने का निर्देश दिया गया था।